टिहरी. भारतीय जनता युवा मोर्चा की जिला कार्यकारिणी और सभी मण्डल अध्यक्षों और महामंत्रियों की बैठक जिला कार्यालय नई टिहरी में हुई. बैठक में भाजयुमो के प्रदेश उपाध्यक्ष और जिला प्रभारी भाजयुमो टिहरी गढ़वाल श्री विपुल मेंदोली (Vipul Mendoli) जी ने भाजयुमो (BJYM) के कार्यकर्ताओं को सम्बोधित करते हुए कहा कि उत्तराखंड में श्री पुष्कर सिंह धामी जी के मुख्यमंत्री बनने के बाद युवाओं में विशेष उत्साह है. वर्ष 2022 के आगामी विधानसभा चुनाव में प्रदेश में बीजेपी की सरकार भारी बहुमत से वापसी करेगी, जनता का मन बीजेपी के साथ है. श्री मेंदोली जी ने कहा कि केंद्र और प्रदेश की सरकार के ऐतिहासिक कार्य और जनकल्याण की योजनाओं के बारे में भाजयुमो के कार्यकर्ताओं को आमजन के बीच जाकर उनकी जानकारी देनी है.
टिहरी जिले 6 सीटों में पुनः भारी बहुमत के लिए करें महत्वपूर्ण भागीदारी
प्रदेश उपाध्यक्ष श्री विपिन मेंदोली जी ने आगे कहा कि भाजयुमो के कार्यकर्ता सदैव ही जनता के बीच खड़े रहे हैं, कोरोना हो या आपदा हर क्षण में भाजयुमो के कार्यकर्ताओं ने फ्रंट में रहकर लोगों की सेवा की है. श्री मेंदोली ने कहा कि टिहरी जिले से आगामी चुनाव में बीजेपी को सभी 6 सीटों में पुनः भारी बहुमत से जिताने के लिए युवा मोर्चा के कार्यकर्ताओं की महत्वपूर्ण भागीदारी होनी चाहिए, जिसके लिए सभी को पूरे जोश और उत्साह से संगठन की मजबूती के लिए कार्य करना है.
हर बूथ पर 20 यूथ की लिस्ट देने के निर्देश
साथ ही कहा कि प्रत्येक बूथ पर यानि हर बूथ पर 20 यूथ की लिस्ट जल्द सभी मण्डलों से जिलाध्यक्षजी के माध्यम से प्रदेश नेतृत्व को जानी है. जल्द सभी लोग हर बूथ पर 20 यूथ की लिस्ट बनाएं, श्री मेंदोली ने कहा कि जो निष्क्रिय पदाधिकारी और कार्यकर्ता को दरकिनार करके उत्साही कार्यकर्ताओं को आगे लाना होगा. चुनावी वर्ष में कार्यकर्ताओं को जोश के साथ कार्य करना है.
हर विधानसभा में 31 अक्टूबर को रन फार यूनिटी
बैठक की अध्यक्षता करते हुए जिलाध्यक्ष श्री परमवीर पंवार (Paramveer Panwar) जी ने कहा कि जिले के हर बूथ पर भाजयुमो 20 युवाओं को तैनात करेगा, जिससे पार्टी को मजबूती मिले. हर युवा को पार्टी के लिए समर्पित रहना होगा, सरकार के कार्यों को जनता के बीच भाजयुमो के कार्यकर्ताओं को ले जाना है. साथ ही कहा कि जिले की हर विधानसभा में 31 अक्टूबर को सरदार वल्लभ भाई पटेल की जयंती पर रन फार यूनिटी होगी, जिसमें भाजयुमो के कार्यकर्ताओं की महत्वपूर्ण भूमिका है. साथ ही कहा कि 2022 में युवा मुख्यमंत्री जी के नेतृत्व में भारी बहुमत से वापसी के लिए भाजयुमो के कार्यकर्ताओं को हर बूथ पर मजबूती से कार्य करना होगा.
बैठक में यह प्रमुख गणमान्य रहे मौजूद
जिला कार्यकारिणी बैठक का संचालन जिला महामंत्री श्री नरेश पंवार जी ने किया. बैठक में विस्तारक श्री पवन जी, जिला उपाध्यक्ष और धनौल्टी प्रभारी श्री कमल सिंह रावत जी, जिला मीडिया प्रभारी और प्रतापनगर विधानसभा प्रभारी चन्द्रशेखर पैन्यूली, जिला मंत्री श्री पंकज उनियाल जी, श्री कपिल शर्मा जी,श्री नरेश शर्मा जी, अलमस के प्रधान और थत्यूड के श्री नागेन्द्र लेखवार जी, मण्डल महामंत्री श्री दीपेंद्र रावत जी, नई टिहरी मण्डल के अध्यक्ष श्री पंकज बरवान जी, चम्बा नगर के अध्यक्ष श्री राजदीप पुंडीर जी, नरेन्द्र नगर मण्डल के अध्यक्ष श्री सूरज बिष्ट जी, कांडीखाल के अध्यक्ष श्री दिनेश भण्डारी जी, जाखणीधार के अध्यक्ष श्री रणजीत भण्डारी जी, प्रधान श्री सुभाष पंवार जी, गजा मण्डल अध्यक्ष और प्रधान श्री विनय रनाकोटी जी, बूढाकेदार के मंडल अध्यक्ष श्री कुलदीप रावत जी, घनसाली के मण्डल अध्यक्ष श्री शौकीन भण्डारी जी, नरेन्द्र नगर ग्रामीण के प्रदीप भण्डारी जी, विभिन्न मंडलों के महामंत्री श्री सुमित रावत जी चम्बा, श्री चंदन रावत जी नरेंद्र नगर, श्री सोहनलाल भट्ट जी बूढाकेदार, श्री जितेंद्र रावत जी थत्यूड़, श्री चन्द्रवीर भण्डारी जी तपोवन आदि भाजयुमो के पदाधिकारी मौजूद रहे.