रुद्रप्रयाग. जनपद रुद्रप्रयाग में जिला पंचायत अध्यक्ष (District Panchayat President in Rudraprayag) पद के लिए हुए उप निर्वाचन 2022 में निर्वाचित श्रीमती अमरदेई शाह (Mrs. Amardei Shah) को जिला कार्यालय सभागार में जिला निर्वाचन अधिकारी/ जिला मजिस्ट्रेट मयूर दीक्षित (District Magistrate Mayur Dixit) ने मंगलवार को पद एवं गोपनीयता की शपथ दिलाई.
शपथ ग्रहण करने के बाद जिला पंचायत अध्यक्ष अमर देई शाह ने अपना कार्यभार ग्रहण किया. इस अवसर पर जिला पंचायत कर्मियों एव उनके शुभचिंतकों ने उन्हें बधाई दी.
इस अवसर पर जिला मजिस्ट्रेट ने जिला पंचायत अध्यक्ष को पुष्पगुच्छ भेंट कर शुभकामनाएं एवं बधाई दी. इस अवसर पर जिला पंचायत सदस्य शीला रावत, विधायक प्रतिनिधि रुद्रप्रयाग भूपेंद्र भंडारी, पूर्व जिला अध्यक्ष भाजपा विजय कपरवाण, मुख्य विकास अधिकारी नरेश कुमार, अपर जिला अधिकारी दीपेन्द्र नेगी, अपर मुख्य अधिकारी जिला पंचायत डॉ. सुदेश जुगरान, जिला पंचायत राज अधिकारी प्रेम सिंह रावत, प्रशासनिक अधिकारी नरेंद्र पटवाल, लेखाकार राकेश रावत समेत अन्य मौजूद रहे.
जिला पंचायत अध्यक्ष (District Panchayat President in Rudraprayag) पद की शपथ लेने के बाद श्रीमती अमरदेई शाह (Mrs. Amardei Shah) प्रदेश के यशस्वी मुख्यमंत्री श्री पुष्कर सिंह धामी (Chief Minister Shri Pushkar Singh Dhami), भाजपा प्रदेशाध्यक्ष श्री महेंद्र भट्ट (Mahendra Bhatt), प्रदेश महामंत्री संगठन श्री अजय कुमार (Ajaey Kumar), कैबिनेट मंत्री सौरभ बहुगुणा (Saurabh Bahuguna), विधायक रुद्रप्रयाग श्री भरत चौधरी (Bharat Singh Chaudhary) व समस्त पार्टी नेतृत्व का आभार प्रकट किया है.