नई टिहरी। प्रधानमंत्री कौशल विकास योजना के तहत गठित जिला कौशल/अप्रेंटिस समिति की बैठक कलक्ट्रेट सभगार में जिलाधिकारी इवा आशीष श्रीवास्तव की अध्यक्षता में सम्पन्न हुई।
जिलाधिकारी ने बैठक में जिला सेवायोजन अधिकारी को निर्देश दिए की नियोजन उप समिति की बैठक एक सप्ताह के भीतर अनिवार्य रूप से कर ली जाए। वहीं आगामी बैठक में ट्रेनिंग प्रोवाइडर को भी बैठक में शामिल करने के निर्देश दिए है।
गौरतलब हो कि जिला कौशल समिति के अलावा 6-6 सदस्य युक्त चार उप समितियां भी बनाई गई है। जिसमे नियोजन समिति, मोबिलाइजेशन एवं काउंसलिंग, औद्योगिक संयोजन एवं उद्यमिता व निरीक्षण एवं मूल्यांकन समिति शामिल है।
प्रधानमंत्री कौशल विकास योजना का उद्देशीय युवाओं को वर्तमान परिस्थितियों में उपलब्ध कौशल विकास के अवसरों की जानकारी प्रदान करना ताकि वे अपनी इच्छा के अनुसार कौशल विकास का प्रशिक्षण प्राप्त कर सके, युवाओं को कौशल प्रशिक्षण एवं प्रमाण पत्र प्राप्त करने में सहायता प्रदान करना व निजी क्षेत्र की आधिकारिक सहभागिता से स्थाई कौशल केंद्रों को बढ़ावा देना मुख्यतः शामिल है।
जिलाधिकारी ने सेवायोजन अधिकारी को निर्देश दिए कि स्थानीय युवाओं की इच्छानुसार प्रशिक्षण के विकल्पों को शामिल किया जाए। इसके अलावा डिस्ट्रिक्ट स्किल डेवलोपमेन्ट प्लान में पर्यटन, उद्यानीकरण, राजमिस्त्री, हॉस्पिटैलिटी, पैकेजिंग, वेबसाइट ट्रेनिंग, एक्टिंग/फ़िल्म मेकिंग आदि ट्रेड को प्रशिक्षण में अनिवार्य रूप से शामिल करने के निर्देश दिए है।
इसके अलावा बैठक में प्रधानमंत्री कौशल विकास योजना के प्रमुख प्रावधानों, संचालन, कार्यो के संपादन हेतु उपसमितियों के गठन, डिस्ट्रिक्ट स्किल डेवलोपमेन्ट प्लान (डीएसडीपी) पर विस्तृत चर्चा हुई।
बैठक में मुख्य विकास अधिकारी नमामी बंसल, जिला सेवायोजन अधिकारी विक्रम, मुख्य शिक्षाधिकारी एसपी सेमवाल, एलडीएम कपिल मारवाह, जिला अर्थ एवं संख्याधिकारी निर्मल शाह, महाप्रबंधक उद्योग महेश प्रकाश, जिला सूचना विज्ञान अधिकारी समीर रतूड़ी, एस के ध्यानी प्रधानाचार्य रा०पालीटेक्निक नई टिहरी, सहायक श्रम आयुक्त केके गुप्ता, जिला सैनिक कल्याण अधिकारी ले०क० सीबीएस बिष्ट के अलावा समिति के सदस्य रामलाल नौतियाल व ज्योति डोभाल आदि उपस्थित थे।