देहरादून. आज उक्रांद के अध्यक्ष श्री दिवाकर भट्ट जी ने मुख्यमंत्री री त्रिवेंद्र रावत जी से मुलाकात की और देवप्रयाग में पिछले 15 महीने से स्वास्थ्य संविदा कर्मचारियों की मानदेय देने की जल्द से जल्द मांग की. उक्रांद नेता दिवाकर भट्ट ने स्थानीय युवाओं को रेलवे प्रोजेक्ट में योग्यता के अनुसार नौकरी में वरीयता देने की भी मांग की है.
दिवाकर भट्ट ने मुख्यमंत्री को अपनी विभिन्न मांगों का ज्ञापन भी सौंपा. उक्रांद नेता ने कहा कि अगर क्षेत्र के युवाओं की अनदेखी की गई तो उग्र आंदोलन छेड़ा जाएगा. उन्होंने कहा कि उत्तराखंड के युवा जो अन्य प्रांतों में भी रोजी रोटी कमा रहे थे वे बड़ी सेख्या में बेरोजगार हो गये हैं, स्थानीय लोगों को रोजगार की जगह वरीयता दी जानी चाहिए.