टिहरी. टिहरी जिले के जिलाधिकारी मंगेश घिल्डियाल जी के टिहरी से PMO में प्रतिनियुक्ति की खबर से जहां एक तरफ उत्तराखंड के विभिन्न जिलों में खुशी की लहर देखी जा रही हैं, वहीं टिहरी जनपद में विकास में उम्मीद लगाए बैठे समाजसेवियों, जिलेवासियों में गहरी मायूसी छा गई है. टिहरी के विकास की उम्मीद लगाए लोगों की अब प्रतिक्रियाएं भी सोशल मीडिया में आ रही हैं.
ग्रामीण क्षेत्र विकास समिति, राड्स रानीचौरी टिहरी गढ़वाल के अध्यक्ष श्री सुशील बहुगुणा जी ने कहा कि टिहरी जिले के जिलाधिकारी मंगेश घिल्डियाल जी का प्रधानमंत्री कार्यालय में अंडर सेक्रेटरी के पद पर जाना प्रधानमंत्री कार्यलय के लिऐ ख़ुशी हो सकती है पर टिहरी जिले के लिये यह बिल्कुल भी ख़ुशी का पल नहीं हो सकता है. मंगेश घिल्डियाल जो की अपनी माटी में पले बढ़े, जिनको पहाड़ की पीड़ा पता है और जो पहाड़ी होने पर गर्व महसूस करते हों उनको टिहरी में कार्य करने के लिये 6 माह का समय नहीं मिल पाना यह टिहरी का दुर्भाग्य है.
श्री सुशील बहुगुणा ने कहा कि टिहरी की कुंडली किसी अच्छे ज्योतिष के ज्ञाता को दिखाना जरूरी है. जब देश को बिजली की जरूरत थी बांध बनाने को टिहरी को ही चुना गया और आज हम बांध के कारण अपने नजदीकी रिश्तेदारों से बिछड़ने का गम झेल रहे हैं. टिहरी के लिये जो वास्तव में कुछ करना चाहते थे. टिहरी की ऐसा जिलाधिकारी मिला पर उनको प्रधानमंत्री कार्यालय ने नियुक्त कर दिया.
टिहरी की जनता को उम्मीद PMO में बनेंगे टिहरी की आवाज
टिहरी के जनहितों के लिए सदैव आवाज उठाने वाले श्री सुशील बहुगुणा जी ने उम्मीद जताई कि जिलाधिकारी घिल्डियाल जी आपका जिलाधिकारी का टिहरी का कार्यकाल अभी कम से कम ढाई साल बाकी है और टिहरी की जनता आप से उम्मीद रखती है कि आप प्रधानमंत्री कार्यालय में हम टिहरी जिले की आवाज बनेंगे, जो यहां पर टिहरी बांध प्रभावितों की समस्या हो, चाहे यहां स्वास्थ्य सुविधाओं की जरूरत हो और चाहे वनभूमि के कारण अधूरी पड़ी सड़कों का हो, चाहे बेरोजगारी की समस्या हो यह हमारी आपसे उम्मीद है.
आपकी कार्यशैली से प्रधानमंत्री जी प्रभावित हुऐ जब आप रुद्रप्रयाग के जिलाधिकारी थे हो सकता आपको जिलाधिकारी रुदप्रयाग से ही सीधे PMO कार्यलय बुला लिया जाता, पर यह टिहरी के लिये भी अच्छा हुआ कि आप ने 04 माह टिहरी में भी दिया, जिससे आप यहां की समस्याओं से रूबरू हो पाये.