रुद्रप्रयाग. गत दिवस कांटेक्ट ट्रेसिंग के लिए आयोजित मॉकड्रिल की कमियों को दूर करने व कांटेक्ट ट्रेसिंग को बेहतर बनाने के लिये जिलाधिकारी मंगेश घिल्डियाल ने जिला कार्यालय सभागार में सिटी रिस्पांस टीमों की समीक्षा की. इस अवसर सभी ब्लॉकों की ब्लॉक रिस्पॉन्स टीम संबंधित ब्लॉक के स्वान में वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग से जुड़ी हुई थी. मॉक ड्रिल की समीक्षा करते हुय जिलाधिकारी ने कहा कि सभी टीमो द्वारा बेहतर ढंग से कांटेक्ट ट्रेसिंग का कार्य किया गया.
जनपद में वर्तमान में कोई संक्रमित नहीं, पर भविष्य की स्थितियों से निपटने तैयार
- जिलाधिकारी ने निर्देश दिए कि हम सभी को किसी भी परिस्थिति के लिये पूर्णतः तैयार रहना पड़ेगा. कहा कि वर्तमान में जनपद में कोई भी केस नहीं है, किंतु यदि भविष्य में कोई भी केस आता है तो कांटेक्ट ट्रेसिंग करनी होगी.
- कांटेक्ट ट्रेसिंग की महत्ता को बताते हुय जिलाधिकारी के कहा कि केस कन्फर्म होने के बाद सबसे महत्वपूर्ण पहलू कॉन्टैक्ट ट्रेसिंग है. सही प्रॉपर कांटेक्ट ट्रेसिंग से हम भविष्य में होने वाली संक्रमण की संभावना को कम कर सकते हैं.
- कांटेक्ट ट्रेसिंग में सभी प्राथमिक व द्वितीयक लोगों तक पहुँच सके इसके लिये हमें संक्रमित व्यक्ति के परिवार से तसल्ली से बातचीत कर पूर्ण जानकारी प्राप्त करनी होगी.
- हम पुलिस की सहायता से संक्रमित व्यक्ति व अन्यों के फोन की लोकेशन व कॉल डिटेल की जानकारी लेनी होगी. इससे पता चल जायेगा कि व्यक्ति किस किस शहर में गया होगा. जिलाधिकारी ने कहा कि कांटेक्ट ट्रेसिंग कभी न समाप्त होने वाली प्रक्रिया है किंतु अपने बौद्विक अनुप्रयोग से हम बेहतर कार्य कर सकते हैं.
कांटेक्ट ट्रेसिंग में कोई भी व्यक्ति न छूट पाएं रखना होगा ध्यान
कांटेक्ट ट्रेसिंग के सभी व्यक्तियों को होम क्वारन्टीन करना होगा व निरंतर निगरानी करनी होगी. समीक्षा बैठक में पुलिस अधीक्षक नवनीत सिंह ने कहा कि कांटेक्ट ट्रेसिंग में पुलिसकर्मी भी टीम में तैनात है, जिनकी सहायता से और बेहतर कार्य कर सकते हैं. साथ ही हमें किसी ऐसे व्यक्ति को नहीं छोड़ना है जो भविष्य में कन्फर्म केस हो सकता है. हमें किसी भी केस के कंफर्म होने पर प्रॉपर जांच करनी होगी. यदि एक भी व्यक्ति कांटेक्ट ट्रेसिंग में रह जाता है और भविष्य में संक्रमित पाया जाता है तो स्थिति बिगड़ सकती है. इसलिये इत्मीनान व पूर्ण मनोयोग से कार्य करे. इस अवसर पर अपरजिलाधिकारी अरविंद पांडेय, डी डी ओ मनविंदर कौर, उपजिलाधिकारी बृजेश तिवारी, डी. पी. सिंह सहित समस्त टीम उपस्थित थी.
-जगमोहन आज़ाद