नई टिहरी. अब तक रुद्रप्रयाग के जिलाधिकारी रहे आईएएस अधिकारी मंगेश घिल्डियाल ने आज टिहरी जनपद की कमान संभाली ली है. नई टिहरी जिलाधिकारी कार्यालय में कार्यभार ग्रहण करने से पूर्व पुलिस के जवानों ने नवनियुक्त जिलाधिकारी को गार्ड ऑफ ऑनर दिया. गार्ड ऑफ ऑनर देते समय सोशल डिस्टेंस का पूरी तरह पालन किया गया. आईएएस अफसर श्री मंगेश घिल्डियाल जी के कार्यभार ग्रहण करने से अब टिहरी की जनता में खुशी की लहर है.
कोरोना से निपटने की फिलहाल सबसे बड़ी चुनौती
अनेक समस्या-विषमता वाले टिहरी जनपद में माननीय जिलाधिकारी मंगेश घिल्डियाल जी के सामने फिलहाल सबसे बड़ी चुनौती कोरोना से निपटने की है. टिहरी जिलाधिकारी ने ऐसे समय में कार्यभार ग्रहण किया है, जब टिहरी में ग्रामीण क्षेत्रों तक कोरोना दस्तक दे चुका है. सामान्य दौर में भी स्वास्थ्य सुविधाओं के लिए तरसता टिहरी जनपद और अस्पताल जाते जाते सड़कों पर दम तोड़ने की अनेक घटनाएं यहां पृष्ठभूमि रही है. लचर स्वास्थ्य सुविधाओं के बीच जनपद में आजकल बड़ी संख्या में अन्य प्रांतों से घर आने वाले लोगों को क्वारंटीन सेंटरों में क्वारंटाइन किया गया है और ऐसे लोगों से कानून का अनुपालन करवाना, इन सेंटरों में रखे गए लोगों के स्वास्थ्य की जांच व जरूरी सुविधाएं उपलब्ध कराने के साथ ही गांव वालों को संक्रमण से बचाने की चुनौतियां हैं.
अब कोरोना के दौर में बड़ी संख्या में टिहरी के गांव में लौट रहे प्रवासी और गांव के लोगों को कोरोना जैसी महामारी में जिलाधिकारी श्री मंगेश घिल्डियाल की नियुक्ति ने एक संजीवनी दे दी है. विकास कार्यों को धरातल पर शत प्रतिशत उतारने की क्षमता और उत्तराखंड जन्मभूमि के लिए हमेशा कुछ ठोस करने के लिए मशहूर जिलाधिकारी श्री मंगेश घिल्डियाल की नियुक्ति की खबर के दिन को टिहरीवासी अपने संकटों पर विजय दिवस के रूप में देख रहे हैं.
उल्लेखनीय है कि जिलाधिकारी मंगेश घिल्डियाल के तबादले को रोकने के लिए रुद्रप्रयाग के कई सामाजिक संगठनों ने सरकार से मांग की थी कि उन्हें रुद्रप्रयाग ही रहने दिया जाए, जबकि जनपद टिहरी के लोगों ने तेजतर्रार जिलाधिकारी को टिहरी में आने देने की अपील लोगों से की थी.