टिहरी गढ़वाल. जिलाधिकारी इवा आशीष श्रीवास्तव ने कोरोना वायरस (कोविड-19) से सुरक्षा, बचाव एवं जागरूकता को लेकर वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से सभी रेखीय विभागों एवं क्षेत्रीय अधिकारियों के कार्यप्रगत्ति की समीक्षा की. समीक्षा के दौरान जिलाधिकारी ने सभी उपजिलाधिकारियों को कोविड टेस्ट हेतु लिए जाने वाले नमूनों की दर दैनिक रूप से 50-70 तक बढ़ाने के निर्देश दिए है. कहा कि कोरोना से सुरक्षा जिला प्रशासन की प्राथमिकता में है इस हेतु संबंधित प्रभारी चिकित्साधिकारियों/हेल्थ वर्कर्स द्वारा परामर्शित व्यक्ति अनिवार्य रूप से सेम्पल दें.
कोविड टेस्ट हेतु सेम्पल देने में जनसहभागिता की आवश्यकता
उन्होंने कहा कि कोविड टेस्ट हेतु सेम्पल देने में जनपद के किसी भी व्यक्ति को घबराने की आवश्यकता नहीं है बल्कि इस कार्य मे अधिक से अधिक सहयोग व जनसहभागिता की आवश्यकता है. ताकि संक्रमण के प्रसार पर पूर्णतः नकेल कसी जा सके. जिलाधिकारी ने उप जिलाधिकारियों को निर्देश दिए कि स्वास्थ्य विभाग द्वारा कोरोना संक्रमण की जांच हेतु परामर्शित व्यक्ति अनिवार्य रूप से सेम्पल दें. इस हेतु जनप्रतिनिधियों/धर्मगुरुओं से भी निरंतर समन्वय बनाये रखें.
दो-तीन दिनों से कोरोना के बहुत कम मामले पॉजिटिव
जिलाधिकारीने कहा कि विगत दो-तीन दिनों से कोरोना के बहुत कम मामले पॉजिटिव आ रहे हैं जोकि जनपद के लिए बहुत ही अच्छा संकेत है. जिलाधिकारी ने सीएमओ को निर्देश दिए कि प्रोफीलेक्सिस ट्रीटमेंट (रोगनिरोधी उपचार) के तहत वितरित की जा रही औषधि आइवेरमेंक्टिन-12 एमजी का किसी भी दशा दुरुपयोग ना होने पाए. इसके साथ ही सामान्य व्यक्तियों एवं कोरोना पॉजिटिव व्यक्तियों को इस दवा के सेवन के तरीकों के बारे में भी व्यापक प्रचार-प्रसार के निर्देश दिए हैं.
जिलाधिकारी ने कहा कि प्रोफीलेक्सिस ट्रीटमेंट (रोगनिरोधी उपचार) के तहत कोरोना संक्रमित व्यक्ति को आइवेरमेंक्टिन-12 एमजी लगातार तीन दिन तक रात को खाना खाने के दो घंटे बाद लेनी होती है जबकि सामान्य व्यक्ति को इस दावा की कुल तीन खुराख 0 (जेरो)-7 (सातवे दिन)-30 (तीसवें दिन) दिन में लेनी होती है. इसके अलावा जिलाधिकारी ने कॉन्टिनमेन्ट जोनों में एनफोर्समेंट की सुनिश्चितता एवं होम आइसोलेशन का कड़ाई से अनुपालन सुनिश्चित करवाने हेतु सभी उपजिलाधिकारियों को आवश्यक कार्यवाही के निर्देश दिए है. वीसी में सीडीओ अभिषेक रुहेला, सीएमओ डॉ. सुमन आर्य, सभी उपजिलाधिकारी, पुलिस विभाग के अधिकारी एवं प्रभारी चिकित्साधिकारी उपस्थित थे.