नई टिहरी. कोविड से बचाव व रोकथाम के लिए रावत क्लीनिक विनयखाल के डॉ. गोविंद रावत (बीएचएमएस ) द्वारा लगाए गए दर्जनों निशुल्क स्वास्थ्य शिविरों की आज टिहरी के जिलाधिकारी मंगेश घिल्डियाल जी ने सराहना की है. जिला अधिकारी ने कहा कि ऐसे ही सामाजिक उपायों से निश्चित रूप से कोरोना को मात देने में सफलता मिलेगी. डॉ. गोविंद रावत जी ने आज अपनी स्वास्थ्य शिविर की पूरी टीम के साथ नई टिहरी जाकर मुलाकात की.
नई टिहरी के कार्यालयों में सभी कर्मचारियों की थर्मल स्क्रीनिंग, बांटी दवा
इस अवसर पर जिलाधिकारी कार्यालय के आसपास के सभी कार्यालयों में डॉ. गोविंद रावत द्वारा कर्मचारियों की थर्मल स्क्रीनिंग की गई, साथ ही मास्क व आर्सेनिक अल्बम 30 का वितरण भी किया गया. आज रावत क्लीनिक द्वारा नई टिहरी में सीएमओ कार्यालय जाकर यहां भी सभी कर्मचारियों की थर्मल स्क्रीनिंग की गई और रोग प्रतिरोधक क्षमता बढ़ाने वाली दवा आर्सेनिक अल्बम 30 दी गई.
डॉ. गोविंद रावत जी ने बताया कि आज हम कोरोना की लड़ाई में प्रमुख रूप से जुटे कर्मचारियों को निशुल्क होम्योपैथी औषधि देने के अभियान में थे और इसी कड़ी में पुलिस मुख्यालय में जाकर लगभग 150 पुलिसकर्मियों, अधिकारियों की थर्मल स्क्रीनिंग के साथ ही उन्हे भी होम्योपैथी औषधि आर्सेनिक अल्बम 30 देकर उनकी हौसला अफजाई की. इसके साथ ही टीएचडीसी के कार्यालय में भी मौजूद कर्मचारियों की थर्मल स्क्रीनिंग कर दवा, मास्क वितरित किया गया.
उल्लेखनीय है कि डॉ. गोविंद रावत अपने पिता श्री बचल सिंह रावत (अध्यक्ष खवाडा ज्वालामुखी मंदिर विनकखाल), की प्रेरणा से अब तक 34 निशुल्क कोविड 19 बचाव शिविर भिलंगना ब्लाक के विभिन्न क्षेत्रों में लगा चुके हैं. इन शिविरों में हजारों लोगों को मास्क और होम्योपैथी औषधि वितरित की गई है. डॉ. गोविंद रावत (बीएचएमएस ) के साथ मुख्य सहयोग कर्ता covid-19 निशुल्क शिविर टीम के सदस्य धनपाल सिंह रावत बीडीसी सदस्य खवाडा, गोकुल सिंह रावत, नवेद्र सिंह रावत, अमृत सिंह रावत, धन सिंह रावत खवाडा बासर आदि हैं, जो लगातार 34 शिवरों को संपन्न करने में मददगार हैं.