टिहरी. चारधाम यात्रा (Chardham Yatra) 2022 के दृष्टिगत टिहरी जनपद में यात्रा व्यवस्थाओं के सुचारू संचालन हेतु नामित सेक्टर अधिकारियों द्वारा प्रतिदिन की सूचना न दिए जाने पर जिलाधिकारी टिहरी गढ़वाल (District Magistrate Tehri Garhwal) इवा आशीष श्रीवास्तव (Eva Ashish Srivastava) ने कड़ी नाराजगी व्यक्त की है.
शुक्रवार को जिलाधिकारी टिहरी ने समस्त सेक्टर अधिकारियों को निर्देशित किया कि अपने-अपने सेक्टर में निरीक्षण कर/करवाकर चेकलिस्ट के अनुसार प्रतिदिन की सूचना चारधाम व्हाट्सएप्प ग्रुप में पोस्ट करना सुनिश्चित करें.
अवगत है कि माह अप्रैल में जिलाधिकारी ने यात्रा व्यवस्थाओं के सुचारू संचालन के निमित्त सुचारू मार्ग, स्वास्थ्य, सफाई, पेयजल, विद्युत, पुलिस सहायता, यात्रियों की शिकायतों के निवारण आदि व्यवस्थाओं तथा जन सुविधाओं की मॉनिटिरिंग हेतु सेक्टर अधिकारियों की तैनाती की गई. जिन्हें समस्त सुविधाओं की मॉनिटरिंग करने के साथ ही सम्बन्धित विभागों से समन्वय कर आवश्यक कार्यवाही करने के आदेश दिए गए.
साथ ही मौसम की स्थिति, नदियों का जलस्तर की निगरानी करते हुए कार्यवाही कर सूचना उपलब्ध करने के आदेश दिए गए.
जिलाधिकारी ने निर्देश दिए कि सुलभ यात्रा व्यवस्था हेतु सम्बन्धित समस्त कार्यों के निमित्त चैक लिस्ट के अनुरूप आवश्यक रूप से प्रतिदिन अपने-अपने सेक्टर का निरीक्षण व सत्यापन करते हुए प्रतिदिन की सूचना Whatsapp Group “Char Dham Yatra 2022-TG” में पोस्ट करना सुनिश्चित करेंगे.
समस्त सेक्टर अधिकारी चारधाम यात्रा व्यवस्थाओं विषयक समस्या/शिकायत निवारण हेतु सम्बन्धित यात्रा नोडल अधिकारी एवं विभागीय नोडल अधिकारियों से सम्पर्क कर आवश्यक कार्यवाही करना सुनिश्चित करेंगे . चारधाम यात्रा 2022 विषयक समस्या / शिकायत की सूचना चारधाम यात्रा कन्ट्रोल के दूरभाष नम्बरों 01376-234793 233433, 8126268098, 7465809009, 9456533332 7983340807 पर भी उपलब्ध करायेंगे.