टिहरी। जिलाधिकारी इवा आशीष श्रीवास्तव ने कोरोना वायरस कोविड-19 को लेकर क्षेत्रीय अधिकारियों द्वारा संपादित दैनिक कार्यों की समीक्षा की।
जिलाधिकारी ने कोविड-19 की दूसरी लहर के दृष्तिगत जनपद के 09 सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्रों व 54 प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों में स्वास्थ्य सुविधाओं का जायजा लेने हेतु अधिकारियों को स्वास्थ्य केंद्रों का आवंटन करते हुए एक सप्ताह में रिपोर्ट प्रस्तुत करने के निर्देश दिए है।
बैठक में जिलाधिकारी ने संबंधित उप- जिलाधिकारियो को निर्देश दिए कि मैदानी इलाकों से पहाड़/जनपद में प्रवेश करने वाले प्रत्येक व्यक्ति की आरटीपीसीआर टेस्ट रिपोर्ट का चेक पोस्टों पर अनिवार्य रूप से निरीक्षण किया जाय इसके उपरांत ही प्रवेश की अनुमति दी जाए। चेताया कि इसमे किसी भी प्रकार की ढिलाई क्षम्य नहीं होगी।
45 वर्ष से अधिक आयु वर्ग के व्यक्तियों के कोविड टीकाकरण की दूसरी डोज से छूटे हुए व्यक्तियों की तहसीलवार ड्यू लिस्ट तैयार की गई है। जिस पर जिलाधिकारी ने सीएमओ छुटे हुए व्यक्तियों के टीकाकरण की कार्यवाही के निर्देश दिए हैं।
जिलाधिकारी ने समस्त जनपद स्तरीय अधिकारियों को अधीनस्थ ऐसे कर्मचारियों जिन्होंने कोरोना महामारी में फ्रंट लाइन वर्कर के तौर पर कार्य किया है एवं उनको कोविड वैक्सीन नहीं लगी है, की सूची प्राथमिकता के आधार पर उपलब्ध कराने के निर्देश दिए है। ताकि उनका टीकाकरण किया जा सके।
बैठक में मुख्य विकास अधिकारी अभिषेक रुहेला, मुख्य चिकित्सधिकारी सुमन आर्य, सभी उप जिलाधिकारी व प्रभारी चिकिसाधिकारी उपास्थिति थे।