मुंबई. अगर आप सोच रहे हों कि ट्रेन, बस की झंझट छोड़ सीधे महाराष्ट्र से विमान के जरिए गांव चले जाएंगे, तो आपको अभी और इंतजार करना पड़ सकता है. महाराष्ट्र से अन्य राज्यों के लिए फिलहाल घरेलू उड़ान सेवा शुरू होने में समय लग सकता है. देशभर में कल 25 मई से शुरू होने वाली घरेलू उड़ान को लेकर महाराष्ट्र में विमान सेवाओं के शुरू होने की उम्मीद नहीं है.
महाराष्ट्र सरकार के अनुसार, 25 मई से विमान सेवा शुरू नहीं हो सकती. राज्य ने केंद्र सरकार को भी यह सूचना दे दी है, जिसमें कहा गया है कि महाराष्ट्र के शहर मुंबई और पुणे रेड जोन में और इन शहरों में ट्रैफिक और लोगों की आवाजाही पर पूरी तरह से पाबंदी है. ऐसे में अभी विमान सेवा नहीं शुरू कर सकते. इसी तरह पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने भी विमान सेवाएं संचालित स्थगित करने का अनुरोध किया है.