नई टिहरी। प्रदेश के राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार), उच्च शिक्षा, सहकारिता, प्रोटोकाल, आपदा प्रबंधन एवं पुनर्वास डॉ. धन सिंह रावत ने अपने एक दिवसीय जनपद भ्रमण के दौरान कल मंगलवार को जिला कार्यालय सभागार में आगामी मानसून की तैयारियों की समीक्षा की।
समीक्षा बैठक में उन्होंने ने सभी लाइन डिपार्टमेंट अधिकारियों को निर्देश दिए कि जनपद में कहीं पर भी आपदा आने पर राहत व बचाव कार्य हेतु क्विक रिस्पांस (त्वरित प्रतिक्रिया) का खाका तैयार रखे। उन्होंने कहा कि आपदा से शतिग्रस्त पेयजल लाइन, विधुत, मोटर मार्ग को सुचारू करने में लक्ष्य का निर्धारण अवश्य कर लें ताकि प्रभावितों को किसी प्रकार की कठिनाइयों का सामना न करना पड़े।
डॉ. धन सिंह रावत ने लोक निर्माण विभाग व पीएमजीएसवाई के अधिकारियों को स्पष्ट निर्देश दिए कि किसी भी स्थिति से निपटने के लिए मानव संसाधन व मशीनरी को अलर्ट मोड़ पर रखे।
उन्होंने जल संस्थान के अधिकारियों को निर्देश दिए कि किसी भी प्रकार की आपदा से शतिग्रस्त पाइपलाइनों को त्वरित प्रतिक्रिया करते हुए 2 घंटे के भीतर पेयजल की आपूर्ति सुनिश्चित की जाए।
खाद्यय आपूर्ति विभाग की समीक्षा के दौरान मा. मंत्री ने क्षेत्रीय गोदामो में राशन का पर्याप्त स्टॉक रखने के निर्देश दिए है। साथ ही ऑनलाइन किये जाने हेतु अवशेष 2 प्रतिशत राशन कार्डों को तत्काल ऑनलाइन करने के निर्देश दिए हैं।
100 बेड का कोविड केअर सेंटर बच्चों लिए तैयार रखें
स्वास्थ्य विभाग की समीक्षा के दौरान मंत्री ने कहा कि मानसून के दौरान विभाग की जिम्मेदारी बड़ जाएगी एक तरफ कोरोना व दूसरी तरफ जल जनित रोगों से आम जन को सुरक्षित रखना। उन्होंने स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों को निर्देश दिए कि कोरोना की तीसरी संभावित लहर के दृष्तिगत कम से कम 100 बैड का कोविड केअर सेंटर केवल बच्चो के लिए तैयार रखें।
उन्होंने यह भी निर्देश दिए कि 6 वर्ष से कम आयु वर्ग के बच्चे के साथ उनकी मां अनिवार्य रूप से साथ रहेगी इस हेतु सेंटर में बच्चे के बैड के साथ मे माँ के लिए भी एक बैड की सुविधा सुनिश्चित की जाए।
इसके अलावा जनपद के ऐसे दूरस्थ गांवों जिनका बरसात के दौरान शहरों/मुख्यालयों से संपर्क टूट जाता है को सेटलाइट फोन उपलब्ध कराने के निर्देश दिए है। ताकि ग्रामीणों से निरंतर संपर्क साधा जा सके।