घनसाली. रावत क्लीनिक विनकखाल के होमेयोपैथिक डाक्टर गोविंद सिंह रावत का घनसाली क्षेत्र के सुदूर गांवों में कोविड 19 बचाव व रोकथाम उपाय शिविरों का आयोजन लगातार जारी है. इन शिविरों की कड़ी में इस बार 40वाँ 41वाँ निशुल्क शिविर आरगढ पट्टी के सुदूरवर्ती गांव दल्ला, जसपुर घैरका, रगड़ी, म्यार, विमलेत में लगा. निशुल्क शिविर में भारी संख्या में लोगों ने लिया लाभ.
रावत होमेयोपैथिक क्लीनिक विनकखाल के चिकत्सक डॉ. गोविंद सिंह रावत के द्वारा यहां आए लोगों की जांच की गई और होम्योपैथिक दवाई आर्सेनिक अल्ब-30 वितिरित की गई. शिविर में ग्राम सभा रगड़ी म्यार, विमलेत के सभी लोग उपस्थित रहे. प्रधान रगड़ी शर्मा लाल जी, प्रधान म्यार राज मोहन जी, प्रधान विमलेत ममता रतूड़ी जी, एएनएम बहन रश्मि भंडारी जी, श्रीमती आरती देवी मीडिया संयोजक बालगंगा, आंगनवाड़ी बहन शकुंतला देवी, सुनीता देवी, अनीता देवी, रमीला, रामप्यारी व पूर्व प्रधान व सामाजिक कार्यकर्ता प्रेम सिंह रावत जी, आशा बहन प्रेमा देवी मंजू देवी, प्रमिला देवी की महत्वपूर्ण उपस्थिति रही.
शिविर दौरान ग्राम सभा दल्ला, जसपुर, घेरका के समस्त लोग व प्रधान श्रीमती चंपा देवी, प्रधान दल्ला श्रीमती उषा देवी, प्रधान जसपुर श्री मनोज प्रसाद रतूड़ी, श्रीमती गीता देवी क्षेत्र पंचायत दल्ला, आंगनवाड़ी बहन रीना देवी, बृजेश्वरी देवी, अनिता देवी, सुषमा देवी, जगदंबा देवी, पूजा देवी, आशा कार्यकर्ती इंदु देवी, विमला देवी व सामाजिक कार्यकर्ता विजय सिंह पवार जी, सोहन सिंह पवार, हरभजन सिंह, संजय सिंह पवार, पूर्व प्रधान सुनीता जी, सुभाष सिंह नेगी, विजयपाल दुरियाल सामाजिक कार्यकर्ता व सभी आगनवाड़ी कार्यकत्री, आशा बहिन, अन्य गणमान्य लोग मैजूद रहे.
कोविड-19 निशुल्क शिविर में मुख्य सहयोग करता श्री धनपाल सिंह रावत बीडीसी सदस्य खवाड़ा, एड. लोकेंद्र जोशी घनसाली, नरेंद्र सिंह रावत, धन सिंह रावत, अमृत सिंह रावत, मंगल सिंह रावत, गोकुल सिंह रावत, परम विजयपाल सिंह दुरियाल, पूर्ण परमार आदि का रहा. श्री बचल सिंह रावत खवाडा पूर्व अध्यापक, अध्यक्ष ज्वालामुखी मंदिर समिति विनकखाल टि.ग के सौजन्य से लग रहे इन शिविरों में अबतक 80 से ज्यादा गांवों के लोगों की स्वास्थ्य जांच कर उन्हें कोविड बचाव की दवा, मास्क आदि दिए गए हैं.