घनसाली. व्हाइट वॉल अकादमी विकास समिति भरत सदन खवाड़ा (बासर) द्वारा नगर पंचायत घनसाली एवं उद्योग व्यापार मंडल घनसाली के संयुक्त तत्वावधान में सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कॉलेज घनसाली में निशुल्क स्वास्थ्य शिविर का आयोजन मंगलवार को किया गया.
इस अवसर पर नगर पंचायत घनसाली के वर्तमान अध्यक्ष श्री शंकर पाल सिंह सजवान जी, व्यापार मंडल घनसाली के अध्यक्ष डॉ. नरेंद्र डंगवाल जी, महासचिव स्नेह कैलाश बडोनी जी, कोषाध्यक्ष चतर सिंह रमोला जी, संगठन मंत्री ओमप्रकाश भुजवान जी, सांस्कृतिक प्रकोष्ठ प्रमुख रघुनाथ रावत जी, नगर पंचायत सभासद गंगा सिंह पंवार जी, शूरवीर सिंह रावत जी, सरिता कंसवाल जी, रीमा देवी जी तथा वरिष्ठ अधिवक्ता लोकेंद्र जोशी जी, उत्तराखंड जन विकास परिषद के महासचिव आर.बी. सिंह जी, मुरारीलाल गैरोला जी, श्री सुरजन खत्री आदि मौजूद रहे.
रावत क्लीनिक विनकखाल द्वारा क्षेत्र में लगातार कोविड 19 बचाव के लिए निशुल्क स्वास्थ्य शिविरों का आयोजन किया जा रहा है और डा. गोविंदसिंह रावत (BHMS) का घनसाली नगर पंचायत में यह 56वाँ निशुल्क शिविर था. मंगलवार को सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कॉलेज घनसाली के प्रांगण में नगर पंचायत घनसाली के वार्ड 4, 5, 6, 7, के सभी लोगों को कोविड-19 के बचाव के लिए विभिन्न जानकारियां दी गई व रोग प्रतिरोधक क्षमता बढ़ाने वाली होम्योपैथिक औषधि आर्सेनिक अल्ब थर्टी का वितरण किया गया गया. इस दौरान सभी को मास्क भी वितरित किए गए.
सामाजिक कार्यकर्ता विनोद लाल शाह ने किया संचालन
कार्यक्रम का संचालन सामाजिक कार्यकर्ता विनोद लाल शाह ने किया. कोरोना संक्रमण के इस संकट काल में स्वास्थ्य संबंधित जनहितैषी कार्य के लिए नगर पंचायत घनसाली व व्यापार मंडल घनसाली के सभी सदस्यों ने धन्यवाद दिया. क्षेत्र में निशुल्क शिविर डा. गोविंद सिंह रावत के पिता श्री बचल सिंह रावत (अध्यक्ष ज्वालामुखी मंदिर समिति व प्रबंधक वाइट वाल अकेडमी भरत सदन ख्वाडा) के सौजन्य से लग रहे हैं.
भिलगंना कोविड-19 टीम के मुख्य सहयोगी श्री धनपाल सिंह रावत बीडीसी सदस्य खवाड़ा, लोकेंद्र जोशी जी एडवोकेट घनसाली, नवेद्र सिंह रावत, धन सिंह रावत, गोकुल सिंह रावत, अमृत सिंह रावत, मंगल सिंह रावत, विजयपाल दोरियाल, पूर्ण परमार व संजय पंवार जी हैं, जो अब तक 56 कैंपों को सफल बनाने में साथ हैं.