घुत्तू. कोविड से बचाव व रोकथाम के लिए भिलंग देवलंग की जिला पंचायत सदस्य श्रीमती सीता देवी रावत के क्षेत्र में रावत क्लीनिक विनयखाल, डॉ. गोविंद रावत (बीएचएमएस ) द्वारा निशुल्क शिविर स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया गया. इस शिविर में भारी संख्या में लोगों ने शिविर का लाभ लिया. जिला पंचायत सदस्य श्रीमती सीता देवी रावत के सहयोग से रविवार 14 जून को रावत क्लीनिक विनयखाल का 32वाँ, 33वाँ, 34वाँ निशुल्क शिविर भिलंग की ग्रामसभा जोदाणा, देवट, साँकरी, घुत्तू में सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करते हुए आयोजित हुआ.
शिविर में निशुल्क थर्मल स्क्रींनिंग व (बूस्टर डोज रोग ) रोगप्रतिरोधक क्षमता बढ़ाने हेतु होम्योपैथी औषधि आर्सेनिक अल्बम 30 का वितरण किया गया. बतादें कि भारत सरकार के आयुष मंत्रालय द्वारा कोविड -19 से बचाव के लिए शरीर में रोग प्रतिरोधक क्षमता बढ़ाने के लिए होम्योपैथी औषधि आर्सेनिक अल्बम 30 का सुझाव दिया है.
डॉ. गोविंद रावत (बीएचएमएस ) द्वारा तबसे यह दवा भिलंगना ब्लाक क्षेत्र में निशुल्क शिविरों के माध्यम से वितरित की जा रही है. कोरोना के बचाव के लिए कल 34वें निशुल्क शिविर में आए सभी महिलाओं, पुरुषों, व बच्चों को औषधि का वितरण किया गया. इस दौरान रावत क्लीनिक विनयखाल की टीम ने शिविर में आए लोगों को करोना जैसी महामारी से बचाव व सावधानी के लिए भी जागरूक किया गया. यहां सभी लोगों को मास्क वितरण भी किया गया. भिलंगना घाटी में जांच के दौरान क्षेत्र के सभी लोग स्वास्थ पाये गये.
श्री भजन रावत, प्रधान, क्षेत्र पंचायत सदस्यों की सक्रियता से लाभान्वित हुए लोग
शिविर में मुख्य सहयोग जिला पंचायत सदस्य श्रीमती सीता देवी रावत जी व भिलंग से समाजिक कार्यकर्ता श्री भजन रावत का रहा. जिनके सहयोग से सभी क्षेत्रवासियों ने निशुल्क शिविर का लोगों ने लाभ उठाया. निशुल्क शिविर में ग्राम सभा प्रधान जोदाणा श्रीमती सुनीता देवी, क्षेत्र पंचायत सदस्य उर्मिला देवी, उपप्रधान, मीना देवी आंगनवाड़ी, मंजू देवी कार्यकत्री, आशा कार्यकर्ता, सामाजिक कार्यकर्ता धन सिंह रावत, महाजन सिंह, अबल सिंह नेगी, सुरेंद्र सिंह, पूर्व क्षेत्र पंचायत रमेश सिंह नेगी, sbi बैंक कर्मचारी बलदेव सिंह रावत, जोदाणा, वीर सिंह राणा हिंदी कवि, लोकेंद्र जोशी एडवोकेट घनसाली ने अपनी उपस्थिति दी.
शिविर के दौरान ग्रामसभा देवट की प्रधान श्रीमती ममता देवी, उपप्रधान श्री हेमंती देवी, सामाजिक कार्यकर्ता उदयलाल, गिरीश चंद्र रावत, सोनम चांदपुरी क्षेत्र पंचायत सदस्य, घुत्तू के प्रधान गौतम लाल, उपप्रधान लक्ष्मण सिंह, आंगनवाड़ी बहन आशा देवी, पूर्व प्रधान रणजीत सिंह पवार, ग्रामसभा साँकरी प्रधान श्री सुरेश चंद्र जी, क्षेत्र पंचायत सुषमा देवी, उपप्रधान प्रदीप सिंह, आंगनवाड़ी अनीता देवी, आशा कविता देवी साँकरी व अन्य गणमान्य लोग मैजूद रहे.
मुख्य सहयोग कर्ता covid-19 निशुल्क शिविर टीम सदस्य धनपाल सिंह रावत बीडीसी सदस्य खवाडा, गोकुल सिंह रावत, नवेद्र सिंह रावत, अमृत सिंह रावत, धन सिंह रावत खवाडा बासर आदि का रहा, जो लगातार 34 शिवरों को संपन्न करने में मददगार हैं. भिलंग के ग्रामवासियों ने इन शिविरों के प्रणेता डॉ. गोविंद रावत के पिता श्री बचल सिंह रावत (अध्यक्ष खवाडा ज्वालामुखी मंदिर विनकखाल), का धन्यवाद व आभार माना.