कोटद्वार. वन, पर्यावरण, श्रम, आयुष एवं कौशल विकास मंत्री डॉ. हरक सिंह रावत ने वन विभाग के अभयारण्य हाल में नगर निगम कोटद्वार के पार्षदों को आयुर्वेदिक रक्षा किट सैनिटाइजर, मास्क, साबुन, गुलाब का फूल भेंट कर सम्मानित किया. उन्होंने कहा कि संपूर्ण विश्व को ना महामारी से त्रस्त है ऐसे में इस महामारी से जूझ रहे डॉक्टर, मेडिकल, स्टाफ, पर्यावरण मित्र, पुलिस प्रशासन का सम्मान किया जाना आवश्यक है.
अपने विधानसभा क्षेत्र में किसी परिवार को भूखा नहीं रहने देंगे
नगर निगम पार्षदों पंचायत प्रतिनिधियों तथा इस सेवा में लगे पत्रकार मीडिया कर्मी की भी जागरूकता फैलाने में अहम भागीदारी है, इनके स्वास्थ्य की सुरक्षा करना भी हमारी नैतिक दायित्व है. डॉ. हरक सिंह रावत ने बताया कि जो प्रवासी जन वापस लौटे हैं उनकी सेवा, विवरण एकत्र कर स्वरोजगार की योजना गठित की जायेगी, ऐसी निर्णय कैबिनेट में लिया गया है. वे सम्पूर्ण प्रदेश में श्रम व आयुष विभाग के माध्यम से सहायता पहुंचने का प्रयास कर रहे हैं, किन्तु इस विधान सभा का विधायक होने के नाते वे किसी परिवार को भूखा नहीं रहने देंगे.
प्रत्येक पार्षद को कार्य कराने 2-2 लाख विधायक निधि से देने की घोषणा
उन्होंने नगर निगम के पूरे 40 पार्षदों को श्रम विभाग द्वारा तैयार 50-50 खाद्यान किट जरूरतमंदों को देने के लिए तथा अपने परिजनों के लिए प्रत्येक को दो पैकेट काढ़ा, 10 सेनिटाइजर, 50 मास्क व गुलाब का फूल भेंट किया. जनसम्पर्क अधिकारी चन्द्रप्रकाश नैथानी
ने बताया कि बैठक स्थल पर उपास्थित वन विभाग, पत्रकार व मीडियाकर्मी तथा सहायक नगर आयुक्त, सफाई निरीक्षक को भी उपरोक्त सामग्री बांटी गई, साथ ही प्रत्येक पार्षद को उनके क्षेत्र में कार्य कराने हेतु 2-2 लाख विधायक निधि से देने की घोषणा की.