नई टिहरी. प्रदेश के वन एवं पर्यावरण, श्रम, सेवायोजन, कौशल विकास, आयुष एवं आयुष शिक्षा व जनपद के प्रभारी मंत्री डॉ हरक सिंह रावत अपने एक दिवसीय जनपद भ्रमण कार्यक्रम के तहत नई टिहरी जिला मुख्यालय पहुंचे। प्रभारी मंत्री ने जिला मुख्यालय स्थित के-ब्लॉक में रुद्राक्ष का वृक्ष रोपकर वृक्षारोपण कार्यक्रम का शुभारंभ किया।
इस कार्यक्रम के तहत वन विभाग के तत्वाधान में नई टिहरी शहर में विभिन्न फलदार व स्थनीय प्रजाति के 1100 वृक्षो का रोपण किया जाएगा। इस अवसर पर प्रभारी मंत्री ने कहा कि कोविड-19 की दूसरी लहर ने यह बता दिया है की किसी भी जीव के जीने के लिए ऑक्सीजन का कितना महत्व है। उन्होंने कहा कि हम सबको मिलकर अभियान के तौर पर अधिक से अधिक वृक्षों का रोपण करना चाहिए ताकि आने वाले भविष्य व भावी पीढ़ियों के लिए हम कुछ दे सकें।
इस अवसर पर अध्यक्ष सोना सजवान, विधायक टिहरी धन सिंह नेगी, विधायक देवप्रयाग विनोद कंडारी, जिलाधिकारी इवा आशीष श्रीवास्तव, मुख्य विकास अधिकारी नमामि बंसल, डीएफओ कोको रोसे, नगर पालिका अध्यक्ष सीमा कृषाली, अध्यक्ष बीजेपी विनोद रतूड़ी के अलावा अन्य अधिकारी व जनप्रतिनिधि उपस्थित थे।