दिल्ली. भारतीय जनता पार्टी अनुसूचित जाति मोर्चा की राष्ट्रीय मंत्री डॉ. सुश्री स्वराज विद्वान ने शुक्रवार (15 सितंबर 2023) को राष्ट्रपति द्रोपदी मुर्मू जी से राष्ट्रपति भवन दिल्ली में शिष्टाचार भेंट की। इस दौरान डॉ. सुश्री स्वराज विद्वान ने महामहिम को गंगोत्री धाम का पवित्र गंगा जल, गंगोत्री मंदिर का छायाचित्र एवं पुष्प गुच्छ भेंट कर उत्तरकाशी जनपद के गंगोत्री एवं यमुनोत्री धाम आने का न्योता दिया।
भेंट के दौरान डॉ. सुश्री विद्वान ने राष्ट्रपति से अनेक सामाजिक विषयों पर चर्चा की। राष्ट्रपति ने डॉ. सुश्री विद्वान को देश एवं समाज हित में कार्य करने को कहा। इस अवसर पर पूर्व राष्ट्रीय अनुसूचित जाति आयोग की सदस्य डॉ. सुश्री स्वराज विद्वान ने महामहिम को उत्तराखंड के पर्वतीय जनपदों एवं उत्तरकाशी जनपद की विभिन्न समस्याओं से अवगत कराया। उन्होंने इस संबंध में एक लिखित पत्र भी राष्ट्रपति को सौंपा, जिसमें जनपद की समस्याओं के निराकरण का अनुरोध किया गया।
डॉ. सुश्री विद्वान ने राष्ट्रपति को सौंपे पत्र में जनपद से युवाओं के पलायन, ऑल वेदर रोड परियोजना से प्रभावितों को जमीनों की क्षतिपूर्ति का मुआवजा, एम्स अस्पताल ऋषिकेश में एयर एंबुलेंस देने, सभी छात्रावासों में भोजन व्यवस्था सहित अनेक समस्याओं पर राष्ट्रपति का ध्यान आकृष्ट कराया और उत्तरकाशी जनपद के ब्रह्मखाल में तहसील बनाने का अनुरोध किया।
राष्ट्रीय मंत्री डॉ. सुश्री स्वराज विद्वान द्वारा रखी गई मांगें और समाधान
मांग–पर्वतीय जनपदों के ग्रामीण क्षेत्रों से रोजगार की चाहत में युवाओं का पलायन रोकने की मांग
समाधान- पलायन को रोकने के लिए पर्वतीय जनपदों में ग्रामीण क्षेत्रों के युवाओं के लिए विशेष सेना भर्ती करने की जाए।
युवाओं को शैक्षणिक योग्यता, उम्र, फिजिकल में विशेष छूट देने का अनुरोध किया।
मांग– उत्तराखंड प्रदेश में ऑल वेदर रोड परियोजना के निर्माण कार्य एवं राष्ट्रीय राजमार्ग द्वारा सड़क चौड़ीकरण कार्य बहुत तेजी से चल रहा है, जिसमें पहाड़ी क्षेत्रों में गरीब निर्धन परिवारों की जमीन एवं घरों का सड़क चौड़ीकरण के कारण भारी क्षति हो रही है।
समाधान- इसके लिए RWO से बाहर होने वाले घर जमीनों की क्षतिपूर्ति का मुआवजा भी केन्द्र सरकार दे।
मांग- उत्तराखंड के दूरस्थ इलाकों के लोगों को स्वास्थ्य सुविधा मिले।
समाधान- एम्स अस्पताल ऋषिकेश में एयर एंबुलेंस देने से ग्रामीण क्षेत्र के लोगों को दुर्घटना के समय लाभ मिल सकेगा।
ब्रह्मखाल में तहसील बनाने का अनुरोध
- उत्तराखंड प्रदेश की समस्त गरीब निर्धन विधवा महिलाओं को बीपीएल/अन्तोदय राशन कार्ड उपलब्ध करवाया जाय साथ ही इन्हें प्रधानमंत्री आवास योजनान्तर्गत अनिवार्य रूप से प्रधानमंत्री आवास देने हेतु अनुरोध किया गया।
- उत्तराखंड प्रदेश के सभी छात्रावासों में भोजन व्यवस्था शुरू करवाने एवं पुराने सरकारी दरों को चेंज करने का अनुरोध किया गया।
- सीमान्त जनपद उत्तरकाशी में स्वास्थ्य सुविधाओं को मध्य नजर रखते हुए उत्तरकाशी जनपद में मेडिकल कालेज खोलने का अनुरोध किया गया, जिसके लिए जनपद वासी वर्षों से मांग कर रहे हैं।
उत्तरकाशी जनपद के ब्रह्मखाल में तहसील बनाने का अनुरोध किया गया जिसके लिए वर्षों से ब्रह्मखाल क्षेत्र के लोग मांग कर रहे हैं।
महामहिम राष्ट्रपति महोदय जी द्वारा सभी समस्याओं को गंभीरता पूर्वक सुना गया और इन पर सहानभूति पूर्वक विचार करने को कहा गया।
महामहिम राष्ट्रपति महोदया जी से शिष्टाचार भेंट के एक-एक क्षण मेरे जीवन के बहुत ही मूल्यवान और गौरवान्वित करने वाले थे। मैं महामहिम राष्ट्रपति महोदय जी की आजीवन आभारी रहूंगी कि उन्होंने अपना अमूल्य समय मुझे शिष्टाचार भेंट करने का समय दिया। मैं हृदय तल से महामहिम राष्ट्रपति महोदय जी का आभार एवं धन्यवाद ज्ञापित करती हूं।
-डा. सुश्री स्वराज विद्वान, पूर्व सदस्य राष्ट्रीय अनुसूचित जाति आयोग भारत सरकार, राष्ट्रीय मंत्री भाजपा अनुसूचित जाति मोर्चा