घनसाली। कोरोना महामारी के बीच स्वास्थ्य को लेकर सबसे ज्यादा चिंता गांवों में है। गांवों में स्वास्थ्य व्यवस्था नहीं होने के कारण देर रात कई मरीजों और मरीज के परिवारजनों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ता है। आजकल जब सामान्य सर्दी बुखार में भी लोगों में भय बना हुआ है, ऐसे में घनसाली क्षेत्र के प्रसिद्ध डाक्टर नरेंद्र डंगवाल जी घनसाली क्षेत्र के पास-पड़ोस के गांवों में लोगों की सेवा कर रहे हैं।
एक ऐसी ही घटना में बीती देर रात स्वतंत्रता संग्राम सेनानी स्व. श्री इन्द्र सिंह रावत की पत्नी श्रीमती लक्ष्मी देवी का स्वास्थ्य आचनक खराब होने पर डाक्टर नरेंद्र डंगवाल जी को जैसे ही सूचना मिली वे देर रात मरीज के ग़ांव पहुँचे। जहां उन्होंने बीमार श्रीमती लक्ष्मी देवी का ऑक्सीजन लेवल चेक किया और स्थिति को समझकर किसी तरह ऑक्सीजन की व्यवस्था कर फौरन मरीज की जान बचा ली।
आजाद हिन्द फौज में रहे स्वतंत्रता संग्राम सेनानी की पत्नी लक्ष्मी देवी जी को प्राथमिक उपचार देने के बाद डॉक्टर डंगवाल ने मरीज को आर्मी हॉस्पिटल या फिर किसी निकट के सुविधाजनक अस्पताल ले जाने की सलाह दी है।
सामाजिक संगठन माउंट वैली का जताया आभार
पेशे से कुशल चिकित्सक व उत्तराखंड के सामाजिक सरोकारों में अग्रणी भूमिका निभाने वाले व्यापार मंडल घनसाली के अध्यक्ष श्री नरेन्द्र डंगवाल ने कहा कि हमारे क्षेत्र में सामाजिक संगठन माउंट वैली अपने सामाजिक दायित्व का निर्वहन कर रही है और संस्था द्वारा उपलब्ध कराए गए आक्सीजन कन्सनट्रेटर ऐसे समय में ग्रामीणों की जान बचाने के काम आ रहे हैं। इस तरह के मेडिकल उपकरण उपलब्ध कराने के लिये पूर्व जिला पंचायत सदस्य डाक्टर नरेंद्र डंगवाल जी ने माउंटवेली का भी आभार जताया है।
पिछले कोरोना कॉल में भी की लोगों की मदद
डाक्टर डंगवाल कोविड काल में जिस तरह की सुविधा या सेवा देने का प्रयास कर रहे हैं, क्षेत्रवासियों ने उनकी सराहना की है। बता दें कि बिगत कोरोना कॉल में भी डाक्टर डंगवाल जी ने क्षेत्र के लोगों की बढ़ चढ़ कर सेवा देने का काम किया है और इस दूसरी लहर में भी वे लगातार लोगों की सेवा कर रहे हैं।