चांजी. रावत क्लीनिक विनकखाल के डॉक्टर गोविंद रावत (बीएचएमएस) जनरल फिजिशियन द्वारा 50वाँ निशुल्क शिविर हिन्दाव पट्टी में लगा. माननीय जिला अध्यक्षा श्रीमती सोना सजवाण जी के चुनावी क्षेत्र व घनसाली के माननीय विधायक श्री शक्तिलाल शाह जी के गांव चांदी तल्ली, चांजी मल्ली में कोविड-19 वायरस से बचाव व रोगप्रतिरोधक क्षमता बढ़ाने वाली होम्योपैथी औषधि आर्सेनिक अल्ब 30 का वितरण किया गया.
भिलंगना ब्लाक में 49 निशुल्क शिविर लगा चुके डा. गोविंद सिंह रावत ने अपने शिविरों का अर्धशतक चांदी तल्ली, चांजी मल्ली में बुधवार 8 जून को पूरा किया. शिविर में सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करते हुए, सभी लोगों को निशुल्क होम्योपैथी औषधि का वितरण, सभी लोगों की थर्मल स्क्रीनिंग जांच की गई. साथ ही covid-19 के बचाव व सावधानी के लिए लोगों को जागरूक किया गया, जिसमें आने वाले समय में कोरोना वायरस का क्षेत्र में खतरा ना हो, इसके लिए लोगों को विभिन्न जानकारी दी गयी. यहां आए सभी लोगों को औषधि का वितरण किया गया. साथ-साथ मास्क भी दिए गए. प्रधान, आशा आंगनवाड़ी आदि के जरिए डा. रावत द्वारा क्षेत्र के गांव के लिए लगभग 2000 औषधि दी गई. जो बुजुर्ग या अन्य लोग निशुल्क शिविर में भाग नहीं ले पाए या लाभ नहीं उठा पाए उनके लिए आशा आंगनवाड़ी के माध्यम से लोगों दवा पहुंचाने को दी गई.
निशुल्क शिविर में प्रधान चांजी तल्ली श्रीमती अनीता देवी रावत, कंचन देवी रावत प्रधान जी चांजी मल्ली, क्षेत्र पंचायत सदस्य भारती रावत, आंगनवाड़ी मीना देवी रावत, अर्चना, गीता देवी, अनीता देवी, सोनी देवी, रामप्यारी देवी, वैष्णो देवी, शिव देवी, महेश्वरी देवी, अमिला देवी नेगी, कृष्णा देवी, आशा देवी, भवानी देवी, अनीता देवी रावत, सोमनी रावत, रामप्यारी रावत, आशा, सुपरवाइजर पीएचसी पिलखी बचना देवी राणा व सहायक अध्यापक माहेश्वरी शाह व सभी गांव के अन्य गणमान्य लोग भी मैजूद रहे.
कनिष्क प्रमुख भिलगंना चंद्रमोहन नौटियाल जी के गांव में 51वाँ निशुल्क शिविर
51वाँ निशुल्क शिविर कनिष्क प्रमुख भिलगंना श्री चंद्रमोहन नौटियाल जी की ग्रामसभा जखन्याली में लगाया गया, जिसमें ग्रामसभा जखन्याली व ग्राम सेमल्त के सभी लोगों ने निशुल्क शिविर का लाभ उठाया. सभी ग्रामवासियों की थर्मल स्क्रीनिंग जांच, इम्यूनिटी बूस्टर डोज आर्सेनिक अल्ब 30 दवा व मास्क वितरित की गई. यहां शिविर में लोगों को आने वाले समय में कोरोना वायरस के बचाव व बारिश में मौसम में बचाव की विभिन्न जानकारी दी गई.
शिविर में उपस्थित कनिष्क प्रमुख भिलंगना चंद्रमोहन नौटियाल जी, श्री सुधीर नौटियाल जी प्रधान सेमल्त, श्रीमती ॠषिता प्रधान जखन्याली, श्री राजेंद्र सिंह थपलियाल जी सामाजिक कार्यकर्ता, जीतमणी जी जल संस्थान, दीपक श्रीयाल जी पत्रकार दैनिक जागरण, श्री शांति प्रसाद गैरोला जी सामाजिक कार्यकर्ता, श्री कृष्ण दत्त नौटियाल जी, मनोज प्रसाद थपलियाल जी, श्री रमेश प्रसाद थपलियाल जी अध्यापक, आंगनवाड़ी बहन रजनी देवी, इंदिरा देवी, विजय देवी, जसोदा देवी, अंजना मियां, पुष्पा देवी, आशा कार्यकर्ती रोशनी देवी, उपपप्रधान जखन्याली किरण देवी व अन्य गणमान्य लोग उपस्थित रहे. क्षेत्र के सभी लोग स्वस्थ्य पाए गए.
बता दें कि अब तक 110 ग्राम पंचायतों में 90000 से भी अधिक लोग इन स्वास्थ्य शिविर का लाभ ले चुके हैं. श्री बचल सिंह रावत अध्यक्ष सिद्ध पीठ ज्वालामुखी मंदिर विनकखाल व प्रबंधक वाइट वाल अकेडमी खवाड़ा के सौजन्य से लग रहे निशुल्क शिविरों को सफल बनाने श्री धनपाल सिंह रावत बीडीसी सदस्य खवाडा, लोकेंद्र जोशी जी एडवोकेट घनसाली, विजयपाल दोरियाल जी, नवेद्र सिंह रावत, गोकुल सिंह रावत, मंगल सिंह रावत, धन सिंह रावत, अमृत सिंह रावत खवाडा व पूरण परमार जी का सहयोग लगातार जारी है.