देहरादून. अमेरिका के वाशिंगटन के सीएटल शहर में 12 नवंबर को मनाई जाने वाली पहाड़ी बग्वाल इगास (Pahari Bagwal Igas) को लेकर दुनियाभर के उत्तराखंडियों की सराहना मिल रही है. देश दुनिया में अलग अलग बसे उत्तराखंडियों, राजनीति के दिग्गज नेताओं, बालीवुड अभिनेताओं ने देवभूमि के लोक संस्कृति के त्यौहार को अमेरिका में रह रहे प्रवासियों द्वारा मनाने के निर्णय का स्वागत किया है.
उत्तराखंड के पूर्व मुख्यमंत्री और महाराष्ट्र के राज्यपाल श्री भगतसिंह कोश्यारी जी, उत्तराखंड के मुख्यमंत्री श्री पुष्कर सिंह धामी (Chief Minister Shri Pushkar Singh Dhami) जी और पूर्व मुख्यमंत्री श्री हरीश रावत जी ने उत्तराखंड एसोसिएशन आफ वाशिंगटन (Uttarakhand Association of Washington) द्वारा 12 नवंबर को पहाड़ी बग्वाल-ईगास (egas) के आयोजन के लिए अपनी शुभकामनाएं दी हैं. फिल्म अभिनेता हेमंत पांडे जी ने भी अमेरिका के वाशिंगटन में मनाई जाने वाली बग्वाल के लिए शुभकामनाएं व्यक्त की हैं.
लोक संस्कृति को वैश्विक स्तर पर स्थापित करने में होगा मददगार : श्री पुष्कर सिंह धामी
मुख्यमंत्री श्री पुष्कर सिंह धामी ने कहा कि मुझे यह जानकर प्रसन्नता हुई कि अमेरिका के रह रहे हमारे उत्तराखंडी भाई-बहन वाशिंगटन शहर में पहाड़ी बग्वाल इगास का आयोजन कर रहे हैं. मुख्यमंत्री ने अपने संदेश में कहा कि यह अत्यंत गर्व की बात है कि उत्तराखंड के लोकपर्व बग्वाल इगास अमेरिका में मनाया जा रहा है. उन्होंने का कि इस तरह के आयोजन से हमारे उत्तराखंड की पौराणिक संस्कृति से जुड़े यह आयोजन हमारी लोक संस्कृति को वैश्विक स्तर पर स्थापित करने में मददगार साबित होंगे. मुख्यमंत्री ने उत्तराखंड एसोसिएशन आफ वाशिंगटन को अपनी शुभकामनाएं दी हैं.
यह बहुत ही प्रेरणादाई : श्री हरीश रावत
पूर्व मुख्यमंत्री श्री हरीश रावत जी ने उत्तराखंड एसोसिएशन आफ वाशिंगटन (Uttarakhand Association of Washington) को इगास की शुभकामनाएं देते हुए इसे अदभुत और प्रेरणादाई बताया है. पूर्व मुख्यमंत्री ने अपनी शुभकामना देते हुए कहा कि हमारे लोक पर्व इगास और पहाड़ी लोक संस्कृति के खानपान को अमेरिका तक पहुंचाने के लिए और अपनी सांस्कृतिक धरोहर को जीवित रखने के लिए यह प्रयास सराहनीय हैं.
फिल्म अभिनेता हेमंत पांडे जी ने दी शुभकामनाएं
फिल्म अभिनेता हेमंत पांडे (film actor hemant pandey) जी ने भी इस आयोजन के लिए अपनी शुभकामना दी है. अभिनेता हेमंत पांडे जी ने कहा कि अमेरिका जैसे शहर में अपने कार्य करने के साथ पहाड़ की लोक संस्कृति के त्यौहार इगास (igas) का आयोजन करना अपने आप में सराहनीय है. श्री हेमंत पांडे ने सभी अमेरिका में रहने वाले उत्तराखंडियों को इस आयोजन के लिए बधाई दी है.
उल्लेखनीय है कि आईटी विशेषज्ञ श्री सचिदानंद सेमवाल (IT Specialist Mr. Sachidanand Semwal) जी व उनकी टीम के उत्तराखंड मूल की कई जानी मानी हस्तियां सिंगधा बोरा (Snigdha Bora), विनीत रावत (Vineet Rawat), पल्लवी रावत (Pallavi Rawat), मनीष (Manish Dalakoti) आदि अमेरिका के सीएटल शहर में 12 नवंबर को पहाड़ी बग्वाल इगास का आयोजन कर रहे हैं, जिसे लेकर विश्वभर में इस आयोजन को लेकर आयोजकों की पूरी टीम को बधाई व शुभकामनाएं की जा रही हैं.