टिहरी. विगत 8 माह से सरकारी धन गबन के मामले में फरार शातिर महिला अभियुक्ता को टिहरी पुलिस ( tehri police), ने नई दिल्ली एयर पोर्ट से किया गिरफ़्तार करने में सफलता पाई है.
दिनांक 29/12/2021 को कोतवाली नई टिहरी पर सहायक कोषाधिकारी नई टिहरी द्वारा दी गयी तहरीर के आधार पर कोषागार नई टिहरी में नियुक्त लेखगार जयप्रकाश शाह, यशपाल सिंह नेगी ने अपने अन्य साथियों के साथ मिलकर सरकारी धन 2,21,23,150/- (दो करोड़ इक्कीस लाख तेइस हजार एक सौ पचास रूपये ) का गबन किये जाने के सम्बन्ध में अभियोग पंजीकृत किया गया था.
उक्त प्रकरण से सम्बन्धित नामजद कुल 07 अभियुक्त जयप्रकाश शाह, यशपाल सिंह नेगी, सुरेंद्र सिंह पंवार, मनोज कुमार, सोम प्रकाश शाह, सागर पांचाल व दीपक सैनी को प्रयाप्त साक्ष्यों के आधार पूर्व में गिरफ्तार कर लिया गया था. उक्त प्रकरण की विवेचना के दौरान 01 अन्य महिला नैना शर्मा पत्नी सौरभ शर्मा निवासी S-226 II फ्लोर स्कूल ब्लॉक शकरपुर नई दिल्ली की संलिप्तता होना भी पाया गया परन्तु उक्त महिला अभियोग पंजीकृत होने के बाद से ही फरार चल रही थी.
उपरोक्त महिला की तत्काल गिरफ्तारी के लिए वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक टिहरी गढ़वाल, श्री नवनीत सिंह भुल्लर (navneet singh bhullar) के आदेशानुसार गठित टीम द्वारा गहन सुरागरसी पतारसी करते हुये उक्त महिला को नई दिल्ली एयरपोर्ट से गिरफ्तार किया गया जो काफी लम्बे समय से बांग्लादेश में रह रही थी. थाना नई टिहरी की पुलिस टीम उनि जितेंद्र कुमार, का 80 ना.पु. सुनील कुमार, महिला का. 129 लखमीरी पंचम, का. 98 ना.पु. सोहन राणा ने उक्त महिला को पकड़ने में कामयाबी हासिल की है.