उलवे. मुंबई, नवी मुंबई में लाखों प्रवासी उत्तराखंडियों की संख्या के साथ ही नवी मुंबई के नए शहरों में भी प्रवासी उत्तराखंडियों की संख्या पिछले सालों में तेजी से बढ़ी है. नवी मुंबई के खारघर, तलोजा, नवीन पनवेल, खांदाकालोनी आदि क्षेत्रों में सालों से हजारों उत्तराखंडी रह रहे हैं.
साथ ही नवी मुंबई के विस्तारित शहर उलवे-उरण में भी बड़ी संख्या में प्रवासी उत्तराखंडी रह रहे हैं. नवी मुंबई के उलवे में रहने वाले उत्तराखंडी समाज ने हाल ही में हनुमान टेकड़ी पर हनुमान मूर्ति (hanuman idol) की स्थापना कर भव्य रूप में हनुमान मूर्ति स्थापना उत्सव मनाया. उलवे के सेक्टर 9 में हनुमान टेकड़ी पर उत्तराखंडी समाज द्वारा हनुमान मूर्ति की स्थापना पूर्व सांसद और भाजपा के वरिष्ठ नेता श्री रामशेठ ठाकुर (Shri Ramsheth Thakur) के हस्ते की गई. इस अवसर पर बड़ी संख्या में उत्तराखंडी समाज के लोगों के साथ स्थानीय भाजपा कार्यकर्ता व पदाधिकारी मौजूद रहे.
हनुमान मूर्ति की स्थापना समारोह में शशिकांत ठाकुर, मनोज दानू, प्रवीण ठाकुर, घनश्याम भट्ट, जनजीवन कन्याल, कुंदन सामंत, कुंदन जी, डा. अनिल, सर्वेश राणा, गुलाब सिंह, किरन आदि लोगों ने भगवान हनुमान की पूजा अर्चना की. रामशेठ ठाकुर सामाजिक विकास मंडल पुरस्कृत अखंड हरिनाम सप्ताह के आयोजन में पूजा पाठ पंडित संतोष खंडूरी जी के द्वारा संपन्न किया गया.