मुंबई. लोकडाउन के कारण मुंबई में फंसे उत्तराखंड के कई होटलियर युवाओं की आवाज सरकार तक पहुंचाने में लगे उक्रांद के आईटी प्रकोष्ठ के अध्यक्ष (गढ़वाल) संदीप आर्य के ट्वीट का महाराष्ट्र के पूर्व मुख्यमंत्री देवेंद्र फडनवीस ने संज्ञान लिया है. संदीप आर्य द्वारा पनवेल में खानेपीने की समस्या से जूझ रहे 10 उत्तराखंडी युवाओं के संबंध में सामाजिक संस्थाओं के नाम ट्वीट पर महाराष्ट्र पूर्व मुख्यमंत्री देवेंद्र फडनवीस ने रीट्वीट करते हुए पनवेल के भाजपा विधायक प्रशांत ठाकुर को इन युवाओं की मदद के लिए कहा है.
धन्यवाद माननीय पुर्व मुख्यमंत्री महोदय जी आपने संज्ञान लिया । https://t.co/Ue5ExDbsM3
— Sandeep Arya ukd (@Sandeep70808791) April 10, 2020
उल्लेखनीय है कि लाकडाउन के चलते देश के विभिन्न प्रांतों में होटलों में नौकरी करने वाले हजारों युवाओं पर खानेपीने का संकट आ रखा है और देशभर के युवा मदद की गुहार लगा रहे हैं. इस घड़ी में विभिन्न सामाजिक संस्थाएं लोगों की मदद के लिए आगे आई हैं. संदीप आर्य देशभर में संकट में फंसे युवाओं के लिए सामाजिक संस्थाओं से मदद की लगातार मांग करते हुए मदद की कोशिश में लगे हैं, पनवेल के अंबिकानगर में राशन आदि की तकलीफ में जूझ रहे इन युवाओं के संदर्भ में भी ऐसी ही मांग की अपील संदीप आर्य ने की थी. जिस पर महाराष्ट्र पूर्व मुख्यमंत्री देवेंद्र फडनवीस ने रीट्वीट किया है. संदीप आर्य ने पूर्व मुख्यमंत्री देवेंद्र फडनवीस जी का त्वरित संज्ञान लेने के लिए आभार व्यक्त किया है.