घनसाली. देश भर में फैली कोरोना महामारी के चलते शहरों से लेकर ग्रामीण क्षेत्रों तक अब आर्थिक संकट कह आहट महसूस की जा रही है. अपने क्षेत्रवासियों की आर्थिक समस्याओं के समाधान के लिए क्षेत्र के जनप्रतिनिधि, पूर्व जनप्रतिनिधि भी अपनी ओर से जनता की तकलीफों को पत्रों के जरिए सरकार तक पहुंचाने में लगे हैं. घनसाली विधानसभा क्षेत्र के पूर्व विधायक भीमलाल आर्य ने मांग की है कि राज्य में प्रत्येक परिवारों को 20,000 की आर्थिक सहायता दी जाए.
घनसाली विधानसभा क्षेत्र के पूर्व विधायक भीमलाल आर्य लगातार इस बात के लिए भी माननीय मुख्यमंत्री व महामहिम राज्यपाल को पत्रा लिखकर मांग कर रहे हैं कि घनसाली व उत्तराखंड के जो होटलियर और अन्य बेरोजगार युवा देश विदेशों में भूखे प्यासे फंसे हैं उन्हें उच्चस्तरीय स्वास्थ्य परीक्षण के बाद वापस गांव लाया जाए.
- श्री आर्य ने सरकार से मांग की कि घनसाली/उत्तराखंड के कृषि ऋण माफ किए जाएं.
- घनसाली/उत्तराखंड के बिजली बिल और पानी के बिल भी माफ किए जाएं.
- घनसाली/उत्तराखंड के व्यावसायिक वाहन मालिकों के सभी कर माफ किए जाएं. इसके अलावा मांग की गई है कि घनसाली क्षेत्र के लोगों के पलायन की गंभीर समस्या के समाधान के लिए कृषि प्रोत्साहन नीति बनाई जाए और प्रत्येक कृषक परिवार को प्रतिमाह 15000 रुपए दिये जाएं.
- घनसाली/उत्तराखंड के प्रत्येक परिवारों को 20,000 की आर्थिक सहायता भी सरकार की ओर से दी जाए.