देहरादून. स्कूल फीस को लेकर आज सचिव मीनाक्षी सुंदरम ने एक महत्वपूर्ण आदेश जारी किया है. आदेश में कहा गया है कि कोई भी सरकारी, गैर सरकारी, अनुदानित विद्यालय अविभावकों से तीन महीने की अग्रिम फीस न लें. पत्र में कहा गया है कि प्रदेश में तीन माह की एडवांस फीस नहीं ली जाएगी साथ ही शिक्षा संस्थानों को आगाह किया कि इस दौरान कोई भी विद्यालय द्वारा फीस नहीं बढ़ाई जाएगी. सिर्फ जो स्वैच्छा से देना चाहते हों उनसे चालू माह की ही फीस ली जाए. किसी भी तरह की फीस में वृद्धि नहीं होगी और शिक्षकों की कोई तनख्वाह नहीं रोकी जानी चाहिए. आदेश का पालन नहीं करने वालों की शिकायत मिलने पर सख्त एक्शन होगा.