तेलंगाना. गृह मंत्रालय की नई गाइडलाइन के बाद फंसे लोगों, मजदूरों की घर वापसी शुरू हो गई है. कोरोना संक्रमण और लाकडाउन के बाद पहली बार आज तेलंगाना से झारखंड के लिए यह स्पेशल ट्रेन चली है. तेलंगाना से इस ट्रेन में फंसे लोगों, मजदूरों को लाया जा रहा है. यह ट्रेन आज शुक्रवार सुबह 5 बजे तेलंगाना के लिंगमपेल्ली स्टेशन से रवाना हुई. यह ट्रेन आज रात को ही 11 बजे झारखंड के हतिया स्टेशन पहुंचेगी.
24 कोच वाली इस ट्रेन में कुल 1200 मजदूरों को झारखंड लाया जा रहा है. एक कोच में 56 मजदूरों को बैठने की इजाजत है. लाकडाउन के कारण बड़ी संख्या में लोग अन्य प्रांतों में फंसे हुए हैं और अब उम्मीद की जा रही है कि स्पेशल ट्रेनों के जरिए फंसे लोगों को निकाला जा सकेगा.
उद्योगपति व समाजसेवी मोहन काला जी रेल मंत्रालय से कर चुके हैं आग्रह
मुंबई से भी उत्तराखंड के फंसे लोगों को गांव भेजने के लिए उद्योगपति व समाजसेवी मोहन काला जी रेल मंत्रालय से आग्रह कर चुके हैं और उम्मीद जताई जा रही है कि शीघ्र ही सार्थक परिणाम निकलेंगे. उल्लेखनीय है कि उत्तराखंड सरकार ने अन्य राज्यों में फंसे प्रवासियों की घर वापसी के लिए एक लिंक जारी की थी, जिसमें लोगों को अपने स्थान आदि के बारे में जानकारी मांगी गई थी.
तेलंगाना सरकार के अनुरोध पर और केंद्रीय रेल मंत्रालय के निर्देशानुसार लिंगमपल्ली (हैदराबाद) से हटिया (झारखंड) तक आज एक विशेष ट्रेन चलाई गई। pic.twitter.com/3laPjnkATw
— ANI_HindiNews (@AHindinews) May 1, 2020
वैसे केंद्रीय गृह मंत्रालय की ओर से जारी गाइडलाइन्स के मुताबिक, हर राज्य को बसों के जरिए अपने यहां के मजदूरों को वापस लाने का काम शुरू करना होगा. इस दौरान सोशल डिस्टेंसिंग, क्वारनटीन, सैनिटाइजेशन, स्क्रीनिंग समेत हर नियम का पालन करना जरूरी होगा.