दिल्ली. केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री डा. मनसुख मांडविया (Union Health Minister Dr. Mansukh Mandaviya) ने कांग्रेस नेता राहुल गांधी (Congress leader Rahul Gandhi) द्वारा चलाई जा रही भारत जोड़ो यात्रा (Bharat Jodo Yatra) में कोविड महामारी (covid pandemic) को देखते हुए कोविड नियमों का पालन करने का सुझाव दिया है.
केंद्रीय मंत्री ने पत्र लिखकर कहा है कि कांग्रेस की भारत जोड़ो यात्रा में आने वाले लोगों के लिए मास्क, सेनिटाइजर का उपयोग कराया जाए और यात्रा में सिर्फ कोविड वैक्सीनेट लोग ही हिस्सा लें, यह सुनिश्चित किया जाए. इतना ही नहीं पत्र में यह भी कहा गया है कि जो लोग यात्रा में जुड़ रहे हैं उन्हें पूर्व और बाद में आइसोलेट किया जाए. स्वास्थ्य मंत्री ने कहा है कि यदि नियमों को पालन नहीं हो तो लोगों के स्वास्थ्य इमरजेंसी को ध्यान में रखते हुए देशहित में यात्रा को स्थगित किया जाए.
कांग्रेस ने किया पलटवार
केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री डा. मनसुख मांडविया के पत्र पर कांग्रेस ने पलटवार किया है. कांग्रेस नेताओं ने कहा है कि भारत जोड़ो यात्रा से केंद्र की भाजपा सरकार घबरा गई है. इसलिए भाजपा यात्रा को बंद कराना चाहती है. साथ ही कहा कि यदि सरकार कोविड गाइडलाइन बनाती है तो उसका पालन किया जाएगा, लेकिन जब अभी कोई कोविड प्रोटोकाल जारी हुआ ही नहीं तो कोविड नियमों का पालन करने का पत्र का कोई मतलब नहीं है.
करोना को लेकर बैठक
चीन में एक बार फिर कोरोना के बढ़ने के समाचारों ने सरकार को भी अलर्ट कर दिया है. चीन में बढ़ते करोना को लेकर भारत सरकार ने राज्यों को एडवाइजरी जारी की है और इसी संबंध में केंद्रीय मंत्री आज एक महत्वपूर्ण बैठक करने जा रहे हैं. इस बैठक में नीति आयोग, कोविड वर्किंग ग्रुप और डीजी आईसीएमआर और अन्य स्वास्थ्य महकमें से जुड़े लोगों के साथ बैठक कर स्थिति पर मंथन करेंगे.