देवप्रयाग. देवप्रयाग विकासखंड में लोकडाउन के कारण फंसे 150 मजदूरों तक भोजन सामग्री पहुंचाई गई. खंड विकास अधिकारी सोनम गुप्ता के दिशा निर्देशन राज राजेश्वरी महिला समूह द्वारा तैयार की गई भोजन सामग्री को विकासखंड के लंगूर, हिंडोलाखाल क्षेत्र में मजदूरों को वितरित की गई.
कोरोना वायरस संक्रमण को रोकने के लिए देश व्यापी लोक डाउन का पालन किया जा रहा है. ऐसे में कई स्थानों पर मजदूरों और यात्रियों के फंसने से उनके सामने भोजन का संकट भी खड़ा हो गया है. जिसे देखते हुए उत्तराखंड प्रशासन ने भी अपनी कमर कस ली है. बीडीओ सोनम गुप्ता ने कहा कि देवप्रयाग विकासखंड में इसका विशेष ध्यान रखा जा रहा है कि कोई भी मजदूर या यात्री लाकडाउन के कारण भूखा न रहे, इसके लिए महिला समूहों के माध्यम से उन तक राशन पहुंचाई जा रही है. राशन सामग्री पहुंचने से श्रमिकों ने राहत की सांस ली है.