उत्तरकाशी. काशी विश्वनाथ मंदिर प्रांगण में आठ दिवसीय फूल देई पर्व का विधिवत पूजा अर्चना के साथ समापन के साथ हिन्दू नव वर्ष पर्व मनाया गया। 15 मार्च से 22 मार्च तक चले फूल देई पर्व के अवसर पर नन्हे बालक बालिकाओं द्वारा नित्य प्रात: काशी विश्वनाथ मंदिर से शुरुआत करते हुए जिलाधिकारी निवास, एस पी निवास, विधायक आवास सहित विभिन्न लोगों की देहली में पुष्प अर्पित कर सुख समृद्धि की कामना करते थे।
आज समापन के अवसर पर काशी विश्वनाथ के महंत श्री अजय पुरी ने सभी का आभार व्यक्त करते हुए समृद्ध संस्कृति को अक्षु्ण रखने का आह्वान किया।
इस अवसर पर काशी विश्वनाथ सेवा मंडली द्वारा गिनीज बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड में अष्टवक्र आसान में विश्व विजेता रही उत्तरकाशी की बेटी डॉ. प्रिया आहूजा को भी सम्मानित किया गया। इस अवसर पर डॉ. प्रिया ने सभी बच्चों को संबोधित करते हुए कहा कि यदि एक गृहणी विश्व रिकॉर्ड बना सकती है तो आप के पास तो अभी पर्याप्त समय एवम संभावनाएं हैं। अपना लक्ष्य निर्धारित कीजिए और उस पर कार्य शुरू करें तो सफलता अवश्य मिलती है।
डॉ. प्रिया द्वारा सभी बच्चों को उपहार भेंट किए गए। फुल्यारी बाल दल में नैन्सी, अक्षत, अंशिका, आराध्य, श्रेयांस, अरनव, रूपांसी , आराध्य, मिष्टी, आरुषि, अंकित, स्नेहा, अंकुल, वासु, वैदिक, कव्यंस, वैष्णवी, अभिनव , आदित्य, अनुष्का, स्वीटी आदि सम्मिलित थे।
आज समापन अवसर पर किरन खरोला, किरन पंवार,राघवेन्द्र उनियाल, कन्हैया सेमवाल, माधव भट्ट, अंकित ममगाईं, गोपाल रावत,गणेश सेमवाल,विशंभर एवम मोहन डबराल आदि उपस्थित रहे।