मुंबई. मायानगरी मुंबई में उत्तराखंडी खिलाड़ियों के लिए यूपीएल जैसे भव्य क्रिकेट आयोजन करने वाली खेल आयोजन समिति ”देवभूमि स्पोटर्स फाउंडेशन मुंबई” अब फुटबाल के शौकीनों के लिए भी आगामी अगस्त महीने में भव्य टूर्नामेंट आयोजन करने जा रही है.
मुंबई में पिछले दशक में 10 से भी ज्यादा उत्तराखंड प्रीमियर लीग के सफल आयोजन के बाद अब ”देवभूमि स्पोटर्स फाउंडेशन मुंबई” ने अन्य खेलों के उत्तराखंडी खिलाड़ियों के लिए भी टूर्नामेंट आयोजित करने का निर्णय लिया है. इसी कड़ी में आगामी 13, 14 व 15 अगस्त को मुंबई में फुटबॉल टूर्नामेंट का तीन दिवसीय आयोजन किया जा रहा है.
इस टूर्नामेंट की शर्तें भी यूपीएल की तर्ज पर होंगी और यह फुटबॉल टूर्नामेंट भी सिर्फ उत्तराखंडी युवा खिलाड़ियों के लिए होगा. सामाजिक संस्था काफल फाउंडेशन मुंबई व ट्राइडेंट लाजिस्टिक मुंबई द्वारा उत्तराखंडी युवाओं को समाज से जोड़ने की बड़ी पहल के रूप में विभिन्न खेल आयोजन किये जाते रहे हैं और इस बार फुटबॉल टूर्नामेंट सीजन-1 के जरिए उत्तराखंडी फुटबॉल खिलाड़ियों की प्रतिभा मैदान पर देखने को मिलेगी.
टूर्नामेंट में विजेता टीम को 25000 का नगद ईनाम के साथ ट्रॉफी भेंट की जाएगी. उपविजेता टीम के लिए इनामी राशि 15000 व ट्रॉफी रखी गई है, जबकि तीसरे स्थान पर आने वाली टीम को 5000 रुपए व ट्रॉफी से सम्मानित किया जाएगा. फुटबॉल टूर्नामेंट में प्रतिभाग करने के लिए श्री मनोज भट्ट, श्री महिपाल नेगी, श्री प्रवीन ठाकुर, श्री ललित मेहता और श्री लक्ष्मण ठाकुर से विस्तार से जानकारी ली जा सकती है.