देहरादून. शनिवार को देहरादून के कार्यक्रम में केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह के द्वारा पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत पर किए गए प्रहार के एक दिन बाद पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत ने पलटवार किया है. पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत ने कहा कि गृह मंत्री अमित शाह मुझ पर बहुत गरजे और मैं जानता हूं कि और लोग भी गरजेंगे और बरसेंगे.
मगर मैं उनसे से एक बात साफ तौर पर कह देना चाहता हूं कि मेरा चुनावी मुकाबला उनसे नहीं है, वो मेरी तुलना में बड़े ऊंचे पायदान पर हैं, मैं तो एक साधारण उत्तराखंडी हूं, जिसका लक्ष्य राज्य का विकास और आम उत्तराखंडी का कल्याण हो. रावत ने कहा कि मेरा मुकाबला उत्तराखंडी आम आदमी की तरक्की है, उसे एक अच्छी जिंदगी जीने का अवसर मिले उसके लिए काम करना है.
पूर्व मुख्यमंत्री ने कहा कि मैं तो भृगु ऋषि के तरीके से तपस्यालीन उत्तराखंडी हूं, मुझे तपस्यालीन विश्वामित्र के तरीके से विचलित नहीं किया जा सकता. उन्होंने कहा भाजपा के शीर्ष नेताओं का गरजना, बरसना मुझे मेरी तपस्या से विचलित नहीं कर सकता है. मैं इस गरजने-बरसने के पीछे छुपे हुये अभिप्राय को बहुत गहराई से समझता हूं, इसलिये मैं अपने लक्ष्य से इतर नहीं देखूंगा, न चलूंगा. मेरा लक्ष्य सिर्फ, सिर्फ-सिर्फ उत्तराखंडियत के झंडे को ऊंचा उठाना है.