घनसाली. पूर्व विधायक भीमलाल आर्य कल 15 सितंबर से तहसील मुख्यालय घनसाली में, घनसाली को जिला बनाने सहित विभिन्न मांगों पर धरना प्रारंभ करेंगे. पूर्व विधायक भीमलाल आर्य (Former MLA Bhimlal Arya) ने कहा है कि टिहरी बांध बन जाने के बाद घनसाली क्षेत्र की जिला मुख्यालय टिहरी से दूरी बढ़ गई है और इसलिए वे कई सालों से घनसाली को अलग जिला बनाने की मांग करते आए हैं.
पूर्व विधायक भीमलाल आर्य ने कहा कि मेरी मांग है कि सामरिक और दैवीय आपदा की दृष्टि से अति संवेदनशील, टिहरी बांध से प्रभावित और पर्यटन की दृष्टि से महत्वपूर्ण सीमांत विधानसभा क्षेत्र घनसाली को जिला बनाया जाए, क्षेत्र के सुदूर गांवों में हाईस्पीड कनेक्टिविटि बढ़ाने मोबाइल टावरों की स्थापना हो और उत्तराखंड अधिनस्थ सेवा चयन आयोग और विधानसभा की भर्तियों में हुई धांधली की सीबीआई जांच हो, के मुद्दों लेकर मैं आंदोलन और धरना प्रारंभ करने जा रहा हूं. पूर्व विधायक भीमलाल आर्य ने क्षेत्र के युवाओं, सामाजिक प्रतिनिधियों व जनता से धरना आंदोलन को अपना समर्थन देने की अपील की है.
उल्लेखनीय है कि राज्य के मुख्यमंत्री श्री पुष्कर सिंह धामी ने पिछले दिनों उत्तराखंड के जिलों के पुर्नगठन की बात कही है, ऐसे में उत्तराखंड में विभिन्न जिलों की मांग के साथ घनसाली को अलग जिला बनाने की सालों से चली आ रही मांग को पूर्व विधायक भीमलाल आर्य ने भी तेज कर दिया है. घनसाली को जिला बनाने की मांग यहां के लोगों की टिहरी बांध के बनने और मुख्यालय नई टिहरी स्थानांतरित होने के बाद से ही रही है और अब नए जिलों के पुनर्गठन में घनसाली को भी जिला बनाने की मांग के लिए पूर्व विधायक भीमलाल आर्य द्वारा 15 सितंबर से तहसील मुख्यालय घनसाली में किए जाने रहे धरने को भारी सर्मथन की उम्मीद की जा रही है.