टिहरी. प्रदेश अध्यक्ष श्री महेंद्र भट्ट के नेतृत्व में उत्तराखंड भाजपा (Uttarakhand BJP) संगठन को मजबूती देने जमीनी कार्यकर्ताओं को संगठन में और सक्रिय करने की कवायद में जुटी हुई है. भाजपा ने हाल ही में अपने जिला अध्यक्षों की नियुक्ति की थी. अब इसी क्रम में उत्तराखंड भाजपा अध्यक्ष श्री महेंद्र भट्ट (Mahendra Bhatt) ने संगठनात्मक जिलों के प्रभारी एवं सह-प्रभारियों की नियुक्ति का एलान किया है.
प्रदेश महामंत्री एवं कार्यालय प्रभारी श्री आदित्य कोठारी द्वारा जारी पत्र में प्रदेश के संगठनात्मक जिलों के प्रभारी एवं सह-प्रभारियों की नियुक्ति की गई है. पौड़ी के पूर्व विधायक श्री मुकेश कोली (Mukesh Koli) को टिहरी जिले का प्रभारी बनाया गया है, साथ ही श्री रमेश चौहान टिहरी जिले के सह-प्रभारी बनाए गए हैं. वहीं डा. कल्पना सैनी को प्रभारी व श्री नलिन भट्ट को ऋषिकेश का सह प्रभारी बनाया गया है.
पार्टी द्वारा जारी सूची के अनुसार श्रीमती नीरू देवी उत्तरकाशी की जिला प्रभारी होंगी तो श्री सौरभ नौटियाल को उत्तरकाशी के सह प्रभारी का दायित्व दिया गया है. चमोली श्री कुंदन परिहार प्रभारी, श्री चंडीप्रसाद भट सह प्रभारी, रुद्रप्रयाग में श्री ऋसि कंडवाल प्रभारी, श्री रघुबीर सिंह बिष्ट सह प्रभारी बनाए गए हैं. देहरादून ग्रामीण विनय रुहेला, देहरादून महानगर श्री कुलदीप कुमार प्रभारी बनाए गए हैं. विजय कपरवाण को पौड़ी जिले का प्रभारी बनाया गया है.
पूर्व विधायक मुकेश कोली को टिहरी जनपद का प्रभारी व रमेश चौहान को सह प्रभारी बनाए जाने पर टिहरी जनपद के भाजपा जिला उपाध्यक्ष श्री आनंद बिष्ट, जिला उपाध्यक्ष श्री सोहन खंडेवाल, जाखणीधार की ब्लाक प्रमुख श्रीमती सुनीता देवी आदि भाजपा नेताओं ने खुशी जाहिर की है. वहीं टिहरी के कई अन्य सामाजिक राजनीतिक क्षेत्र के लोगों ने भाजपा नेता श्री नलिन भट्ट को ऋषिकेश का सह प्रभारी बनाए जाने पर उन्हें बधाई दी है.
बता दें कि श्री नलिन भट्ट अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद, भारतीय जनता पार्टी टिहरी गढ़वाल में विभिन्न संगठनात्मक पदों का दायित्व बखूबी निर्वहन करने के साथ कुशल संगठनकर्ता के रूप में जाने जाते हैं. जिला महामंत्री का दायित्व भी श्री नलिन भट्ट के पास था और अब संगठनात्मक जनपद ऋषिकेश का सह-प्रभारी बनने पर टिहरीवासियों ने उन्हें शुभकामनायें दी हैं. वे हाल ही में हिमाचल विधानसभा चुनाव में पार्टी को विजय बनाने के लिए लगातार कई दिनों तक चुनाव प्रचार में जुटे रहे और भाजपा की प्रचंड विजय के लिए हिमाचल में गांव गांव प्रचार करने में दिनरात एक की.
वहीं टिहरी के प्रभारी बनाए गए पौड़ी के पूर्व विधायक श्री मुकेश कोली पार्टी के प्रति निष्ठावान छवि रखने वाले भाजपा नेता के रूप में जाने जाते हैं. हाल के विधानसभा चुनाव में पौड़ी से प्रत्याशी बदले जाने के बावजूद कोली ने पार्टी का निर्णय स्वीकार कर भाजपा नेता व कार्यकर्ताओं के लिए पद से बढ़कर पार्टी के प्रति आस्था का प्रेरणादाई संदेश दिया था. पार्टी ने अब 2024 के लोक सभा चुनाव से पूर्व कोली को टिहरी जनपद के प्रभारी का जिम्मा सौंप कर संगठन में उनके अनुभव को तरजीह दी है.