चमियाला. घनसाली के पूर्व विधायक श्री भीमलाल आर्य ने आज चमियाला में मुख्यमंत्री के आगमन के दौरान उन्हें पुलिस बल द्वारा जबरन रोके जाने की घटना पर कड़ा रोष व्यक्त किया है. पूर्व विधायक ने कहा कि वे मुख्यमंत्री जी से घनसाली की जनसमस्याओं और मांगों को रखना चाहते थे, लेकिन उन्हें पुलिस व प्रशासन ने रोक दिया.
भीमलाल आर्य ने कहा कि मैं ज्ञापन के जरिये घनसाली को जिला बनाने, टिहरी बांध के ऊपर रात में भी आवाजाही की अनुमति देने और घनसाली को पिछड़ा क्षेत्र ओबीसी में शामिल करने आदि 18 मांगों का निवेदन मुख्यमंत्री को देने जा रहा था. पूर्व विधायक आर्य ने कहा कि पूर्व प्रतिनिधि की आवाज दबाने की लोकतांत्रिक भाजपा सरकार की यह कोशिश निंदनीय है.
भीमलाल आर्य ने कहा कि वे अपने कार्यकाल की अनेक स्वीकृति योजनाओं को धरातल पर उतारने के लिये मुख्यमंत्री को अवगत कराना चाहते थे. पूर्व विधायक ने कहा कि डब्बल इंजन की सरकार में घनसाली के “सुस्त” पहिये के कारण क्षेत्र का विकास थम गया है और वर्तमान विधायक मेरे कार्यकाल की स्वीकृति योजनाओं को भी धरातल पर नहीं उतार पाए हैं.
भीमलाल आर्य ने घनसाली को पिछड़ा क्षेत्र ओबीसी में शामिल करने को लेकर कहा कि यह मेरी 10 साल पहले की मांग है और यह मांग घनसाली का बेटा भीमलाल ही पूरी करेगा. भीमलाल आर्य ने कहा कि आज जनता को बड़ी घोषणा का इंतजार था, लेकिन स्थानीय विधायक कोई भी बड़ी घोषणा मुख्यमंत्री जी से नहीं करा सके. मुख्यमंत्री द्वारा कोई भी बड़ी घोषणा नहीं होने से दूर दूर से आये लोगों को निराशा हाथ लगी है.