दिल्ली. पूर्व राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी का आज निधन हो गया है. पूर्व राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी के निधन की जानकारी उनके पुत्र अभिजीत मुखर्जी ने दी है. उनके पुत्र अभिजीत मुखर्जी ने ट्वीट कर कहा कि देशभर के लोगों ने दुआएं और डाक्टरों ने बहुत मेहनत की परंतु आज वे हमें छोड़कर चले गए. पूर्व राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी लंबे समय से बीमार थे. उन्होंने 84 साल की उम्र में आर आर अस्पताल में अंतिम सांस ली. पूर्व राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी देश की अर्थव्यवस्था, राजनीतिक मामलों विशेषज्ञ के साथ ही हंस मुख व्यक्तित्व के धनि थे.
राष्ट्रपति, प्रधानमंत्री ने दी श्रद्धांजलि
प्रणब मुखर्जी के निधन पर राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने ट्वीट कर श्रद्धांजलि दी. राष्ट्रपति ने लिखा कि प्रणब मुखर्जी के निधन से एक युग का अंत है.
प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी ने पूर्व राष्ट्रपति भारत रत्न प्रणब मुखर्जी के निधन पर शोक जताया है। उन्होंने हमारे राष्ट्र के विकास पथ पर एक अमिट छाप छोड़ी है.
उत्तराखंड के मुख्यमंत्री श्री त्रिवेंद्र सिंह रावत जी ने भी जताया दु:ख
पूर्व राष्ट्रपति और भारत रत्न आदरणीय प्रणब मुखर्जी के निधन पर उत्तराखंड के मुख्यमंत्री श्री त्रिवेंद्र सिंह रावत जी ने दु:ख जताया है. मुख्यमंत्री ने कहा कि प्रणब मुखर्जी के निधन का समाचार सुनकर अत्यंत दु:ख हुआ है. स्वर्गीय मुखर्जी जी बहुआयामी व्यक्तित्व के धनी थे. राजनीति, वित्त, विधि आदि क्षेत्रों के वे विशेषज्ञ थे. अपने लम्बे सार्वजनिक व राजनीतिक जीवन में उन्होंने गहरी छाप छोड़ी है. वे कुशल प्रशासक और भारतीय राजनीति के शिखर पुरुष थे. स्वर्गीय मुखर्जी जी का देवभूमि उत्तराखंड से गहरा लगाव था. परमपिता परमेश्वर पुण्यात्मा को शांति और शोक संतप्त परिवार जनों को धैर्य प्रदान करे.