टिहरी. राष्ट्रपिता महात्मा गांधी एवं पूर्व प्रधानमंत्री स्व. श्री लाल बहादुर शास्त्री जी के जन्म दिवस के अवसर पर जनजागरण अभियान के तहत शासन-प्रशासन के निर्देशन में आज राजकीय होम्योपैथिक चिकित्सालय सरस्वती शिशु निकेतन हिंडोलाखाल टिहरी गढ़वाल में निःशुल्क स्वास्थ्य शिविर आयोजित किया गया.
प्रभारी चिकित्साधिकारी डॉ. रक्षा रतूडी ने बताया कि स्वास्थ्य शिविर में स्वास्थ्य संबंधी जानकारी एवं निःशुल्क होम्योपैथिक दवाओं का वितरण किया गया. साथ ही डेंगू, चिकनगुनिया, मलेरिया रोगों से बचाव की जानकारी देकर जन-जागरूक किया एवं डेंगू प्रतिरोधक होम्योपैथिक दवा का वितरण किया गया.
वहीं राजकीय होमियोपैथिक चिकित्सालय मुनिकीरेती द्वारा ग्राम ओणी में निशुल्क बहुद्देशीय चिकित्सा शिविर का आयोजन किया गया. शिविर में स्वास्थ्य परिक्षण, दवा वितरण के अतिरिक्त डेंगु, मलेरिया प्रतिरक्षण, बचाव एवं व्यक्तिगत स्वच्छता की जानकारी दी गई और यहां आए कई व्यक्तियों को दवा देकर लाभान्वित किया गया. इस मौके पर डा. चंचल सिंह, फार्मेसिस्ट आनन्द प्रकाश, भेषजिक अरुण भट्ट, इंटर्न भेषजिक आशीष कुमार द्वारा सहयोग किया गया.