टिहरी. जिला पंचायत सदस्य श्री रघुवीर सिंह सजवाण जी के सतत प्रयास से अखोड़ी स्वास्थ्य उपकेंद्र भवन निर्माण के लिए केंद्र ने धनराशि अवमुक्त कर दी है. अखोड़ी क्षेत्र से जिला पंचायत सदस्य श्री रघुवीर सिंह सजवाण जी विगत कई वर्षों से केंद्र व राज्य सरकार से अपने निर्वाचन क्षेत्र अखोड़ी स्वास्थ्य उपकेंद्र के नए भवन निर्माण के लिए प्रयासरत थे.
बता दें कि जनपद टिहरी गढ़वाल के भिलंगना प्रखंड के अखोड़ी में स्वास्थ्य उपकेंद्र एक निजी भवन में चल रहा था, जो जीर्णशीर्ण अवस्था में था और लंबे समय से यहां के लोग इस स्वास्थ्य उपकेंद्र के स्थाई भवन निर्माण की मांग कर रहे थे. क्षेत्रवासियों की इस मांग के समाधान के लिए जिला पंचायत सदस्य श्री सजवाण ने प्रयास किए और अब इन प्रयासों के सार्थक परिणाम के तहत सवास्थ्य उपकेंद्र अखोड़ी के भवन निर्माण के लिए 32 लाख 48 हजार की धनराशि केंद्र से उपलब्ध हो गई है.
अखोड़ी क्षेत्र से जिला पंचायत सदस्य श्री रघुवीर सिंह सजवाण जी (Raghuveer Singh Sajwan) ने बताया कि उक्त धनराशि जिला पंचायत को उपलब्ध हो गई है और शीघ्र ही अखोड़ी में स्वास्थ्य उपकेंद्र के भवन का निर्माण शुरू हो जाएगा. श्री सजवाण ने वर्षों से जारी भवन निर्माण की मांग पूरी करने और 15वें वित्त आयोग (15th Finance Commission) द्वारा धनराशि अवमुक्त करने के लिए केंद्र व राज्य सरकार का आभार जताया है.