देहरादून. आज देहरादून स्थित विधानसभा चौक और रिंग रोड़ पर असाहाय एवं गरीब राहगीरों को गढ़भोज के संस्थापक लक्ष्मण सिंह रावत के माध्यम से कई लोगों की भूख मिटाई गई. यहां काफ़ी संख्य में मज़दूर और अन्य लोग थे, जो अपने प्रदेशों को निकल रहे थे. गढ़भोज संस्था के लोगों ने देहरादून छोड़ने वाले मज़दूरों से निवेदन किया की कृपया देहरादून नहीं छोड़ें.
गढ़भोज के संस्थापक लक्ष्मण सिंह रावत ने भरोसा दिलाया कि लाकडाउन के दौरान गरीब और जरूरतमंद लोगों की मदद की जाएगी. सरकार और संस्थाओं की अपील के बाद काफ़ी लोग तो रुक रहे हैं, लेकिन कुछ लोग अपने परिवार के साथ निकल भी रहे हैं. उस मौक़े पर गढ़भोज के सदस्य अजय कंसवाल, पंकज भट्ट, शेर सिंह नेगी, मनीष भट्ट, किशन नवानी, अनूप बिष्ट, जसवीर नेगी, दीपक रावत, पंकज चौहान अनूप बहुगुणा आदि लोगों मौजूद रहे.
वहीं पूर्व छात्रसंघ अध्यक्ष अजय कंसवाल जी का कहना है की हमारा पूरा प्रयास रहेगा की कोई भी व्यक्ति पूरे शहर में भूखा ना रहे जिसके लिए प्रत्येक दिन विधानसभा चोक (नेगी भोजनालय ) पर भोजन की व्यवस्था की जा रही है व गरीब बस्तियों में जाकर भोजन वितरण किया जाएगा. जिसमें काफ़ी लोग मदद को हाथ बढ़ा रहे हैं पुलिस प्रशासन का विशेष सहयोग मिल रहा है.