घनसाली। घनसाली में तेज वर्षा से 6 मई को आई आपदा जिसमे भारी मात्रा में जंगल से मालवा बहकर घनसाली में जगह जगह इकट्ठा भर गया था, जिससे व्यापारियों को भारी नुकसान सहना पड़ा।
बाजार में व्यापारियों के प्रतिष्ठानों के अंदर एवम् सड़कों पर भारी मालवा आया था, इससे व्यापारियों को नुक़सान वा आवाजाही अस्त व्यस्त हो गई थी, इसी विषय में शनिवार को व्यापार मंडल अध्यक्ष डॉ. नरेंद्र डंगवाल जी ने सभी प्रतिनिधियों के साथ उपजिला अधिकारी के संज्ञान में सफाई की बात लाने के लिए ज्ञापन दिया।
व्यापार मंडल अध्यक्ष डॉ. नरेंद्र डंगवाल जी ने बढ़ती कोविड महामारी के चलते नगर पंचायत द्वारा सेनिटाइजेशन विधिवत वा नियमित नहीं है, जिस पर ध्यान देने की गुहार लगाई।
ज्ञापन में बताया गया कि मलवे में खुले में होने वाली शोच, नालियों वा अन्य गंदगी बाजार में फैली है जिससे मलेरिया जैसी भयानक बीमारी फैल सकती है। साथ ही स्ट्रीट लाइट्स की मरम्मत की आवश्यकता है।
घनसाली बाजार की महत्ता बताते हुए कहा गया है कि 187 ग्राम पंचायतों का बाजार है और अतः इसका सेनिटाइजेशन एक आवश्यकता है ताकि या ट्रानिमिशन प्वाइंट न बने और सभी ग्राम पंचायत सुरक्षित रहें।
व्यापार मंडल द्वारा लोगों से Covid-19 से सुरक्षा के लिए सावधानी बरतने की गुजारिश की गई है, जिसमे नियमित सैनिटाइजर का प्रयोग या हाथ धोना, मास्क और सामाजिक दूरी का पालन जरूरी है।