घनसाली। जहां एक ओर कई विधानसभा क्षेत्रों में स्थानीय विधायक कोरोना संक्रमण रोकने के लिये दूरगामी व्यवस्था करने में जुटे हैं, वहीं घनसाली विधानसभा क्षेत्र के विधायक जी द्वारा क्षेत्र में मास्क व सेनेटाइजर बांटने की तस्वीरों पर क्षेत्रवासियों ने मिलीजुली प्रतिक्रिया दी है।
लगभग 187 ग्राम पंचायतों वाली घनसाली विधानसभा में पिलखी और बेलेश्वर अस्पताल के अलावा कोई बड़ा अस्पताल नहीं है। यहाँ मात्र इन दो अस्पतालों में कोविड के इस दौर में आक्सीजन बेड आदि सुविधाओं की व्यवस्था करने की मांग क्षेत्रवासी लंबे समय से कर रहे हैं। इतना ही नहीं, सरकार ने भी अपने विधायकों को 1 करोड़ की निधि कोविड से जुड़ी व्यवस्थाओं के लिये खर्च करने की खुली छूट दे रखी है।
विधायक निधि से घनसाली की जनता क्षेत्र में अपने माननीय विधायक से कोरोना के इलाज के लिये ऑक्सीजन युक्त कोविड अस्पताल बनाने की उम्मीद रख रही है, लेकिन विधायक जी द्वारा दूरगामी व्यवस्था के बजाय मास्क और सेनेटाइजर बांटने की तस्वीरे देखकर लोगों में स्वास्थ्य सुविधाओं को लेकर चिंता सताने लगी है।
बतादें कि गांवो को सेनेटाइज करने के लिये प्रत्येक ग्राम सभा के लिये जिला प्रशासन ने व्यवस्था की है और ग्राम पंचायतों के माध्यम से गांवों को सेनेटाइज करने युद्धस्तर पर कार्य किया जा रहा है।
गावों को मेडिकल टीम, बुखार की दवा की जरूरत: सन्दीप आर्य
उक्रांद के युवा नेता सन्दीप आर्य ने बताया घनसाली विधानसभा के कई ग़ांव बुखार की चपेट में हैं और क्षेत्रवासी अपने विधायक जी से यह उम्मीद कर रहे हैं कि वे ग़ांव में मेडिकल टीम, दवा किट भेजकर लोगों को राहत देंगे। युवा नेता सन्दीप आर्य ने कहा कि कोविड की दूसरी लहर में लोग मास्क की व्यवस्था तो खुद घर पर ही कर लेंगे, लेकिन आज दवा और इलाज के लिये पुख्ता व्यवस्था किये जाने की जरूरत है।
उक्रांद के युवा नेता ने कहा कि विधायक जी हमारी जिस पट्टी हिंदाव से आते हैं, यहाँ भी लोग पूरी पट्टी में मात्र एक डॉक्टर के भरोसे हैं। अन्य स्वास्थ्य केंद्रों में भी पर्याप्त स्टाफ नहीं है।
बतादें कि घनसाली विधानसभा क्षेत्र के कई प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों में डॉक्टर नहीं हैं, यहां तक कि बुखार की गोली देने फार्मासिस्ट आदि के पद भी खाली हैं, ऐसे में क्षेत्र की जनता अपने विधायक से घनसाली विधानसभा क्षेत्र प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों में स्टाफ को लाने के लिये प्रयास करने बार-बार गुहार लगा रही है।
यहां के बुद्धिजीवियों, बाहर रहने वाले प्रवासियों की पुरजोर मांग है कि विधायक जी मास्क के बजाय घनसाली विधानसभा क्षेत्र के अस्पतालों में पर्याप्त स्टाफ, स्वास्थ्य सुविधाओं को बढ़ाने ध्यान दें।
उल्लेखनीय है कि राज्य सरकार कोविड की तीसरी लहर की आशंका के मद्देनजर अभी से राज्यभर में स्वास्थ्य सुविधाओं को बढाने जुटी हुई है, ऐसे में प्रत्येक क्षेत्र में विधानसभा के प्रतिनिधियों की जिम्मेदारी है कि वे अपने विधानसभा क्षेत्रों में स्वास्थ्य सुविधाओं को मजबूत कर केंद्र व राज्य सरकार के प्रयासों को सफल करें।