घनसाली. विलुप्त हो रही संस्कृति और नौजवानों में बढ़ती नशे की प्रवृत्ति के लिए जन जागृति फैलाने के उदेश्य से टिहरी जनपद के घनसाली में 2005 में गठित जन जागृति लोक सरंक्षण समिति का एक बार फिर से पुनर्गठन कर किया गया है.
घनसाली के सामाजिक क्षेत्र से सरोकार रखने वाले जनप्रतिनिधियों और सामाजिक कार्यकर्ताओं ने अब इस समिति का पुनर्गठन कर विभिन्न जन जागरूकता अभियानों को एक्टिव मोड में चलाने का निर्णय लिया है. हाल ही में घनसाली में आयोजित एक बैठक में जन जागृति लोक सरंक्षण समिति का पुनर्गठन सभी सदस्यों की सहभगिता व सहयोग से किया गया.
समिति के अध्यक्ष पद पर ओमप्रकाश भुजवान, संरक्षक सुंदर सिंह कठैत, प्रबंधक सुरेश गिरी गोस्वामी, उपाध्यक्ष मुरारी लाल गैरोला, सचिव मोहन लाल डंगवाल, रुकम लाल राही, कोषाध्यक्ष कमान सिंह पंवार, कार्यक्रम सयोंजक रघुनाथ सिंह रावत, प्रचार मंत्री राजीव गुसाईं, संगठन मंत्री विजय कुमाईं जी, सांस्कृतिक कार्यक्रम संयोजक साक्षी बडोनी एवं खुशीराम नौटियाल, सहसचिव राजेन्द्र सजवाण बने. सभी पदाधिकारियों का फूल मालाओं से स्वागत किया गया.
बैठक में डॉ. रमेश भट्ट, श्रीमती कृष्णा बडोनी, श्रीमती सुनीता भुजवान उपस्थित रहीं. समिति द्वारा अभी नजदीक आने वाली इगास बग्वाल को भव्य रूप देना है. जिसमें रात्रि को सैकड़ों भैलो बनाकर झुमैलो गीतों के साथ सामूहिक रूप से मनाया जाएगा. समिति आगे विलुप्त हो रही संस्कृति, नौजवानों में बढ़ते नशे की प्रवृत्ति, सामूहिक स्कूलों द्वारा एक मंच पर प्रतियोगिता करना, सामाजिक कुरूतियों को मिलने वाले बढ़ावा को रोकने से लेकर कई सामाजिक गतिविधियों पर कार्य करेगी.