घनसाली. वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक श्रीमती तृप्ति भट्ट जी के आदेश निर्देश के तहत जनपद टिहरी गढ़वाल के थाना घनसाली में बेटियों को आत्मसुरक्षा के गुर सिखाए जाने का अभियान गतिमान है. इस खास मुहिम के तहत टिहरी गढ़वाल में बालिकाओं को स्वयं की सुरक्षा के लिए प्रशिक्षित किया जा रहा है.
घनसाली पुलिस (Ghansali Police) द्वारा 25 नवंबर से घनसाली क्षेत्रान्तर्गत राजकीय बालिका इंटर कॉलेज, पडागली भिलंगना में 05 दिवसीय आत्मरक्षा के प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है. आत्मरक्षा के प्रशिक्षण कार्यक्रम में रैनबुकाई कराटे प्रशिक्षक श्री दाताराम पुर्वाल (ब्लैक बेल्ट) द्वारा छात्राओं को जूडो-कराटे का प्रशिक्षण देकर आत्मरक्षा के लिए तैयार किया जा रहा है.
थाना अध्यक्ष, घनसाली की देखरेख में घनसाली पुलिस के प्रशिक्षण कार्यक्रम को क्षेत्रवासियों का जबर्दस्त प्रतिसाद मिल रहा है और उक्त विद्यालय की 70-80 छात्राएं इस आत्म सुरक्षा प्रशिक्षण से लाभान्वित हो रही हैं.