घनसाली. उत्तराखंड विधानसभा चुनाव 2022 कल 14 फरवरी को मतदान के साथ सम्पन्न हो गया। अब मतदान के बाद सभी उम्मीदवारों के समर्थक जीत के समीकरण लगाने में जुट गए हैं।
14 फरवरी की देर रात तक सभी प्रत्याशियों के कोर ग्रुप द्वारा प्रत्येक बूथ के मतदान के आंकड़े मंगाए गए और इन मतदान के आंकड़ों में अपनी अपनी जीत के गणित का गुणा भाग शुरू हो गया है। हालांकि अब जनता ने अपना फैसला ईवीएम में दे दिया है, जो 10 मार्च को खुलेगा, लेकिन ग़ांव के बूथ बूथ से मतदान के फिगर को प्रत्याशी अपने अपने लिहाज से टटोल रहे हैं। घनसाली विधानसभा में जनपद की अन्य सीटों से कम मतदान ने यहां सभी प्रत्याशियों और उनके समर्थकों की टेंशन बढ़ा दी है।
घनसाली के मतदाताओं में मतदान के प्रति कम उत्साह से अब यहाँ प्रत्याशियों के जीत के समीकरण उलटने के आसार हैं। मतदान से पहले जो मुकाबला बहुकोणीय लग रहा था, अब मतदान के बाद मिल रहे संकेतों से राष्ट्रीय दलों के बागी उम्मीदवार पार्टियों के बोट बैंक में सेंध लगाने में नाकाम रहे हैं और जनता ने सीधे राष्ट्रीय दलों पर ही भरोसा जताया है।
क्षेत्र से मिल रहे संकेतों के अनुसार कुशल रणनीति और मजबूत संगठन के चलते राष्ट्रीय दलों के इर्दगिर्द ही हर बूथ पर ज्यादातर मतदान हुुुआ है। इस लिहाज से माना जा रहा है कि घनसाली सीट पर भी भाजपा और कांग्रेस के पक्ष में ज्यादातर मतदाताओं ने अपने वोट डाले हैं। यहां महिला मतदाताओं ने अधिकतर मतदान किया है, जिसे कई समर्थक इसे अपने अपने पक्ष में बता रहे हैं।
राज्य की 70 सीटों पर भाग्य आजमा रहे सभी प्रत्याशियों की किस्मत ईवीएम में बंद हो गई है और 10 मार्च तक तक तमाम आंकड़ों का गणितीय जोड़ तोड़ और समीकरण का दौर जारी रहेगा।