घनसाली. उत्तराखंड में होली के बाद नई सरकार गठन की तैयारियां पूरी कर ली गई हैं. सूत्रों के मुताबिक मुख्यमंत्री, कैबिनेट मंत्री, राज्यमंत्री और विभागों को लेकर लगभग सबकुछ फायनल हो गया है और अब मात्र शपथ ग्रहण समारोह के मुहूर्त का औपचारिक ऐलान होना बाकी है.
होली पर सूत्रों से छनकर आ रही खबरों के मुताबिक एक खुशखबरी घनसालीवासियों के लिए भी आई है. सूत्र बता रहे हैं कि वित्त मामलों के जानकार घनसाली के विधायक शक्तिलाल शाह को उत्तराखंड सरकार में वित्तमंत्री बनाने की सहमति लगभग मिल चुकी है. विधायक शक्तिलाल शाह को यह जिम्मेदारी मिलना इसलिए भी खास माना जा रही है कि केंद्र से राज्य को मिलने वाला जीएसटी का एक एक पैसा समय पर मिल सके और यह राशि राज्य के विकास पर खर्च कर भाजपा अपने चुनावी घोषणा पत्र के वादों को सरकार गठन के दिन से ही पूरे कर सके.
राज्य में जातीय समीकरण के लिहाज से पिछली बार यशपाल आर्य और श्रीमती रेखा आर्य कैबिनेट मंत्री रहे हैं. इस बार पूर्व मंत्री यशपाल आर्य ने पार्टी छोड़ दी है, जिससे रेखा आर्य के अलावा इस बार भाजपा के इस कोटे से जीते विधायकों को 1 सीट कैबिनेट में मिलनी तय है. अनुभव के हिसाब से भले बागेश्वर से जीते विधायक चंदन रामदास, राजपुर रोड के विधायक खजान दास जी अग्रणि पंक्ति में हों, लेकिन ”जीएसटी”, वित्त, ”निधि आवंटन” के मामलों के जानकार होने के कारण इस कोटे से विधायक शक्तिलाल शाह सबसे आगे निकलने में कामयाब होते प्रतीत हो रहे हैं.
आलबेदर रोड से भी हजारों करोड़ ज्यादा की सड़कें घनसाली विधानसभा में बना चुके विधायक शक्तिलाल शाह को लोक निर्माण का भी जिम्मा देने की तैयारी है. माना यह भी जा रहा है कि पिछली सरकार में देवस्थानम बोर्ड पर पुरोहित समाज का गुस्सा और रूल बैक की तमाम स्थितियों का सामना कर चुकी भाजपा सरकार इस बार फूंक-फूंक कर कदम रख रही है और देवभूमि में इस बार कोई भी निर्णय पिछली सरकार जैसा न हो, इसलिए हर विभाग की जिम्मेदारी अनुभवी और जानकार मंत्रियों को सौंपनी की तैयारी की गई है. ऐसे में देवभूमि में “धर्म” संस्कृति विभाग की जिम्मेदारी भी विधायक शक्तिलाल शाह को दिए जाने की संभावना सबसे ज्यादा है.
घनसाली में विजय का ”आनंदोत्सव” मना रहे भाजपा कार्यकर्ताओं में इस खबर से होली का जश्न और उमंगमय हो गया है. उल्लेखनीय है कि विधायक शक्तिलाल शाह अपनी जीत के बाद से ही लगातार पार्टी के बड़े नेताओं से शिष्टाचार भेंट के नाम पर अपनी प्रचंड जीत और टिकट देकर विश्वास जताने के लिए आभार व्यक्त कर रहे हैं और इसी बहाने मंत्रिमंडल में जगह के लिए कोशिश में जुटे थे. होली पर इस खुश खबर ने उनकी मुरादें पूरी कर ली हैं.
#बुरा न मानो होली है
सभी को होली की बधाई