घुत्तू शाखा में सीमांत गांव गंगी के लोग 20 किमी. की पैदल दूरी तय कर एसबीआई की शाखा में पहुचते हैं और यहां बैंक में कभी पासबुक एंट्री नहीं होने, कभी एटीएम खराब होने के कारण लोगों के बिना काम हुए वापस 20 किमी. की पैदल दूरी नापनी पड़ती है.
घनसाली. टिहरी जिले के घनसाली के घुत्तू में एसबीआई कर्मचारियों के अभद्र व्यवहार के चलते स्थानीय लोगों ने आक्रोश व्यक्त किया है. पासबुक में एंट्री कराने को लेकर गए खाताधारक से शाखा के कर्मचारियों के गैर जिम्मेदाराना बर्ताव से लोग भड़क गए. जिसके विरोध में लोगों ने सड़क पर आकर नारेबाजी कर बैंक के कर्मचारियों को बदलने की मांग की.
स्थानीय लोगों का आरोप है कि पिछले 6 माह से भारतीय स्टेट बैंक घुत्तू में खाता धारकों की पास बुक प्रिंट नहीं हो पा रही है. बैंक शाखा में लगा एटीएम भी खराब ही रहता है. खाताधारकों द्वारा मिली जानकारी के भिलंग पटी की घुत्तू शाखा में सीमांत गांव गंगी के लोग 20 किमी. की पैदल दूरी तय कर एसबीआई की शाखा में पहुचते हैं और यहां बैंक में कभी पासबुक एंट्री नहीं होने, कभी एटीएम खराब होने के कारण लोगों के बिना काम हुए वापस 20 किमी. की पैदल दूरी नापनी पड़ती है.
कई महीनों से बैंक का चक्कर काट रहा दिव्यांग
बिडंबना है कि दिव्यांगों के लिए कल्याण के लिए अनेक योजनाएं चलाने वाली सरकार और सरकारी बैंक SBI घुत्तू के कर्मचारी कई किमी पैदल चलकर आए दिव्यांगों की समस्या का समाधान मानवीयता के आधार पर भी नहीं कर पा रहे हैं. दिव्यांग खाताधारक भरत सिंह असवाल का आरोप है कि वो पिछले कई महीनों से बैंक का चक्कर काट रहे हैं, भरत सिंह का कहना है कि वो पाँव से दिव्यांग हैं और उन्हें किसी अन्य परिजन की मदद से बैंक तक पहुंचना होता है. वे पिछले कई महीनों से बैंक के चक्कर काट रहे हैं, मगर हर बार निराश होकर घर लौट रहे हैं.
लोगों ने मांग की है कि घुत्तू शाखा के बैंक कर्मचारियों को लोक व्यवहार का प्रशिक्षण दिया जाए या इन कर्मचारियों का तबादला अन्य शाखा में किया जाए. साथ ही बैंक के कार्यदिवसों में बैंक की सभी सेवाएं खाताधारकों को सुलभ की जाएं व 24 घंटे एटीएम सेवा सुचारू की जाए. ऐसा नहीं होने पर स्थानीय लोगों को उग्र आंदोलन के लिए की बाध्य होना पड़ेगा, ऐसी मांग ग्राम प्रधान, जनप्रतिनिधि, यूकेडी युवा अध्यक्ष राम राणा, आईटी प्रकोष्ठ जिलाध्यक्ष अजय पैन्यूली, समाजसेवी भजन रावत, नित्यानंद कोठियाल, सागर भट्ट, अक्षित रावत, कमल असवाल, सुनील राणा सहित घुत्तू भिलंग के लोगों ने की है.