गोनगढ़. रावत क्लीनिक विनकखाल के डॉक्टर गोविंद सिंह रावत (बीएचएमएस) के द्वारा सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करते हुए 46वाँ निशुल्क शिविर गोनगढ़ पट्टी के माँ दुध्यारी देवी मंदिर के प्रांगण में लगा. इस शिविर में ग्राम भट्टगांव, चठारा, लोदस, पोनाणा, बनोली, कोट के सभी ग्रामवासियों की निशुल्क थर्मल स्कीनिंग की गई और रोग प्रतिरोधक क्षमता बढ़ाने वाली होम्योपैथी औषधि आर्सेनिक एल्ब 30 का वितरण किया गया. covid-19 के बचाव हेतु यह दवा रोग प्रतिरोधक क्षमता बढ़ाती है.
शिविर में आए लोगों को साफ सफाई और स्वास्थ्य संबंधी सावधानी के लिए जागरूक किया गया. इस दौरान यहां आए लोगों को मास्क भी वितरित किए गए. स्वास्थ्य जांच में क्षेत्र के सभी लोग स्वस्थ पाए गये. इस अवसर पर प्रधान भटगांव विनोद बड़थ्वाल जी, क्षेत्र पंचायत सदस्य रजनी देवी जी, आंगनवाड़ी बहन कविता देवी जी, ममता देवी जी, कुसुम देवी जी, सरिता देवी जी, आशा कार्यकर्ती मीना देवी नेगी जी और हरीश लाल जी, सामाजिक कार्यकर्ता जयेंद्र सिंह, प्रेम सिंह नेगी जी व अन्य सामाजिक कार्यकर्ता व समस्त गणमान्य लोग मौजूद रहे.
उल्लेखनीय है कि ज्वालामुखी मंदिर विनकखाल के अध्यक्ष श्री बचल सिंह रावत जी के सौजन्य से रावत क्लीनिक विनकखाल लगातार लगभग 90 से भी ज्यादा गांवों में स्वास्थ्य शिविरों के जरिए लोगों को निशुल्क दवा, मास्क बांट चुकी है. डॉक्टर गोविंद सिंह रावत (बीएचएमएस) के साथ मुख्य सहयोगकर्ता covid-19 निशुल्क शिविर टीम में श्री धनपाल सिंह रावत बीडीसी सदस्य खवाडा, श्री गोकुल सिंह रावत, श्री नवेद्र सिंह रावत, श्री अमृत सिंह रावत, श्री धन सिंह रावत, श्री मंगल सिह रावत खवाडा बासर आदि हैं