घनसाली. जिला पंचायत अध्यक्ष श्रीमती सोनादेवी सजवाण के सतत विकास कार्यों से जनपद टिहरी के हिंदाव क्षेत्र में भी अनेक सरकारी योजनाओं का लाभ लोगों को मिल रहा है. पुरानी सड़कों की मरम्मत, जलस्रोतों का पुरोद्धार, वर्षों से जर्जर हो चुके स्कूल भवनों का निर्माण, सिंचाई गूलों का निर्माण, गांव गांव में सार्वजनिक स्थलों पर रेन सेल्टर का निर्माण और गांवों के लिए हल्के वाहन मार्ग के अनेक कार्य धरातल पर साकार हो रहे हैं. वहीं कई विकास कार्य क्षेत्र में गतिमान हैं.
जिला अध्यक्षा के इन्हीं प्रयासों की कड़ी में जिला सेक्टर योजना वर्ष 2022-23 में कुछ और विकास योजनाओं को स्वीकृति मिली है. जिला सेक्टर योजना वर्ष 2022-23 में एलौपैथिक चिकित्सा उपकेंद्र गनवाडी के लिए 40 लाख की धनराशि स्वीकृत कराई गई है. वहीं पुरवालगांव वासियों को हल्का वाहन मार्ग की सौगात मिल गई है, यहां 5 लाख रुपए हल्के वाहन मार्ग के लिए स्वीकृत हो गए हैं.
जनपद के सभी क्षेत्रों के विकास के साथ हिंदाव में भी विकास कार्यों ने गति पकड़ी है और यहां सरकार के लाखों रुपए बर्बाद कर बेतरतीब तरीके से बनाई गई लैंणी-डारसिल मोटर मार्ग के भी अब अच्छे दिन आ गए हैं. जिला पंचायत अध्यक्ष से स्थानीय जनप्रतिनिधि इस मार्ग के सुधार के लिए लंबे समय से मांग कर रहे थे और अब लैंणी-डारसिल मोटर मार्ग के सीमेंटीकरण और सुधारीकरण के लिए भी 20 लाख की धनराशि स्वीकृत हो गई है. इसके साथ ही जिला पंचायत सदस्य श्री रघुवीर सजवाण जी के क्षेत्र अखोड़ी में गोदाधार-कोट के अवशेष मार्ग निर्माण का रास्ता साफ हो गया है और निर्माण कार्य के लिए धनराशि स्वीकृत हो गई है.
अखोड़ी के जिला पंचायत सदस्य श्री रघुवीर सजवाण जी ने उक्त कार्यों की जानकारी देते हुए बताया कि जनपद में सरकारी योजनाओं का लाभ अपने अपने गांव के अंतिम व्यक्ति तक पहुंचाने के लिए अध्यक्षा जी व जिला पंचायत टिहरी का हर सदस्य जुटा हुआ है और हिंदाव व अखोड़ी क्षेत्र के लिए भी अनेक कार्ययोजनाएं गतिमान हैं. उन्होंने बताया कि ग्राम पंचायत बडियार के लिए रेन सेल्टर निर्माण के लिए राशि स्वीकृत हो गई है. वहीं ठेला गंडरखाल मोटर मार्ग पर शहीद प्रवीण गुसाईं स्मृति प्रवेश द्वार की स्वीकृति के अलावा कई अन्य प्रवेश द्वार की योजना है.