देहरादून. राज्यपाल श्रीमती बेबी रानी मौर्य ने गुरुवार को दूरभाष पर प्रदेश के कुछ क्वारंटीन सेण्टरों के प्रभारियों से बात कर व्यवस्था का हाल जाना.राज्यपाल ने एक क्वारंटीन सेण्टर में भर्ती मरीज के फोन पर सीधे बात कर उसका फीडबैक लिया. राज्यपाल श्रीमती मौर्य ने टिहरी और पौड़ी के जिलाधिकारियों से भी दूरभाष पर वार्ता कर क्वारंटीन सेण्टरों की जानकारी ली. राज्यपाल ने दोनों जिलाधिकारियों को रैण्डम टेस्टिंग, क्लस्टर टेस्टिंग तथा गहन स्क्रीनिंग पर विशेष ध्यान देने के निर्देश दिये.
उन्होंने दोनों डी.एम. को प्रवासियों के राशन कार्ड बनाने, उनके रोजगार के अवसरों पर भी काम करने के निर्देश दिये हैं. राज्यपाल श्रीमती मौर्य ने देहरादून, पौंधा स्थित एक क्वारंटीन सेण्टर में भर्ती रूद्रप्रयाग के युवक से वहाँ की व्यवस्थाओं का हाल-पूछा. राज्यपाल श्रीमती मौर्य ने क्वारंटीन सेण्टर की साफ-सफाई, भोजन, शौचालयों की स्थिति पर युवक से जानकारी ली. ऊधमसिंहनगर स्थित एक क्वारंटीन सेण्टर के प्रभारी श्री राजीव सोलंकी ने बताया कि उनके सेण्टर में 53 प्रवासी रूके हैं.एक प्रवासी का टेस्ट कल कोविड पाॅजिटिव आया है जिसके कारण अब सभी का टेस्ट सैम्पल लिया गया है.
- नैनीताल स्थित टी.आर.सी.मल्लीताल के प्रभारी डा. दीपक गिरी से भी बात की. वहां 12 लोग रुके हुए हैं.
- डी.एम. पौड़ी श्री धीराज गब्रयाल से बात कर राज्यपाल ने पौड़ी में एक महिला की मृत्यु पर जानकारी ली.उन्होंने पौड़ी के क्वारंटीन सेण्टरों पर भी डी.एम. से वार्ता की.
- राज्यपाल ने डी.एम. टिहरी श्री मंगेश घिल्डियाल से वार्ता कर उनके जनपद में लंबित टेस्ट रिपोर्ट की जानकारी ली.
राज्यपाल ने प्रदेश के सभी जिलों के क्वारंटीन सेण्टरों के प्रभारियों के नाम और नम्बर की सूची भी तलब की है.